बॉलीवुड में एक छोटी सी लव स्टोरी से अपनी एक्टिंग डेब्यू करने वाले आदित्य शील की पहली फिल्म ही बहुत विवादों में रही थी. दरअसल इस फिल्म की बोल्ड कहानी ने उस वक्त कई सवाल खड़े कर दिए थे.
एक छोटी सी लव स्टोरी में टीनएजर का किरदार निभा रहे आदित्य ने उस वक्त ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की फिर फिल्मों में वापस लौटे. इस दौरान आदित्य ने कई सारी फिल्में कीं, लेकिन उनके लिए पहचान बना पाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में आदित्य ने एक स्मार्ट रास्ता निकाला था और आज उस डिसीजन से आदित्य को काफी फायदा हो रहा है.
बिपाशा बसु के बॉलीवुड में पूरे हुए 20 साल, शेयर की अक्षय संग डेब्यू फिल्म की थ्रोबैक फोटो
मेरा काम लोगों ने नोटिस नहीं किया
आदित्य ने आजतक से खास बातचीत के दौरान बताया, मेरी करियर में सबसे बड़ी दिक्कत यही रही है कि मैं कुछ अच्छे काम किए हैं लेकिन लोगों का ध्यान नहीं गया. उन्होंने मेरी फिल्में थिएटर पर आकर नहीं देखी. हालांकि इसके बहुत से कारण हो सकते हैं.
इसलिए सपोर्टिव रोल करने को हुआ राजी
आदित्य आगे कहते हैं, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में सपोर्टिव किरदार करने का सबसे बड़ा कारण यही था कि यह बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. इसमें टाइगर श्रॉफ है, दो एक्ट्रेसेज लॉन्च हो रही है. तो जाहिर है इस फिल्म को हाइप्ड तो मिलेगी ही और दर्शक भी आकर देखेंगे. मुझे पता थी कि इसकी पहुंच काफी ज्यादा होगी.
Bigg Boss OTT: घर पहुंच कर अपने डॉगी संग राकेश ने शेयर की फोटो, भांजी भी आईं नजर
सोचा, चांस लेना तो बनता है
आदित्य ने आगे बताया, यह मेरे लिए एक रिस्क था. लेकिन फिल्म में मेरा किरदार भी बहुत बेहतरीन था. मैंने यही सोचा था कि इसमें चांस लेना तो बनता है. अगर इसमें अच्छा काम किया, तो लोगों को मैं भी दिखूंगा. और जब फिल्म रिलीज हुई, तो मैंने जैसे सोचा, वैसा ही हुआ. इसके बाद मुझे इंदू की जवानी मिली जिसमें मैं लीड में था. वहीं द इंपायर ऑफर हुई, जहां मेरा किरदार बहुत दमदार है. इसके अलावा मैं बॉस्को की फिल्म कर रहा हूं, जिसमें लीड में हूं.
SOTY2 ने दी करियर को नई दिशा
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को क्रेडिट देते हुए आदित्य कहते हैं, मेरे करियर के ग्राफ को एक नई दिशा और लोगों का ध्यान मेरी तरफ खींचने का क्रेडिट काफी हद तक SOTY2 को ही जाता है. इसके बाद ही मुझे अच्छा काम मिला है, अब मैं फिल्में अपनी पसंद की सिलेक्ट कर पा रहा हूं. बस मेरा तुक्का काम आ गया.