बिपाशा बसु को बॉलीवुड में काम करते 2 दशक पूरे हो चुके हैं. उनकी पहली फिल्म अजनबी ने रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. अब्बास -मस्तान के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसमें करीना कपूर ,अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे. अजनबी की 20वीं सालगिरह के खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड के सफर को शेयर करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की.
बिपाशा ने अपने फैंस का किया आभार
बिपाशा बसु ने तस्वीरों के जरिए उन दिनों को याद किया जब उनकी पहली फिल्म अजनबी के साथ लोगों ने उनको अपने दिल में भी जगह दी. थ्रोबैक तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी रिलीज के 20 साल पूरा करते हुए बिपाशा ने लिखा- “यह पहला दिन था जब दर्शकों ने अपने दिल में मेरा स्वागत किया. 20 साल पहले मेरी पहली फिल्म, #ajnabee 21 सितंबर 2001 को रिलीज हुई थी. ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा कि इतना वक्त बीत चुका है. मैं अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से जो प्यार मिला है और अब भी मिल रहा है इस प्यार के लिए मैं हमेशा आभारी हूं.”
उन्होंने आगे फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया
बिपाशा ने लिखा- “#ajnabee मेरे लिए हमेशा खास रहेगी. मैं अपने निर्देशक अब्बास भाई और मस्तान भाई, निर्माता विजय गलानी, और मेरे सभी सह कलाकारों @akshaykumar @iambobbydeol @kareenakapoor मेरी पहली टीम और पूरी यूनिट के लिए आभारी हूं. यह तब से अब तक एक खूबसूरत यात्रा रही है.
क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज
बिपाशा ने TV एक्टर करण सिंह ग्रोवर से की है शादी
बिपाशा बसु ने 30 अप्रैल 2016 को TV एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. ये दोनों अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बिपाशा और करण को पिछली बार एक साथ भूषण पटेल की थ्रिलर वेब सीरीज डेंजरस में देखा गया था.