scorecardresearch
 

Adipurush: दिल्ली की रामलीला में प्रभास ने किया रावण दहन, धनुष-बाण संग फोटोज छाए

दशहरा पर प्रभास लवकुश रामलीला में पहुंचे. वह आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में राम का रोल निभा रहे हैं. लवकुश रामलीला में दर्शकों को फिल्म का टीजर भी दिखाया गया. प्रभास की धनुष हाथ में लिए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तीर छोड़कर प्रभास ने रावण दहन भी किया.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है. पहले तो फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX को लेकर दर्शकों ने आवाज उठाई. ज्यादातर फैन्स को यह पसंद नहीं आया. इसके बाद सैफ अली खान के रावण लुक को लेकर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. फिल्म को बैन करने की भी मांग तेजी से उठ रही है. साथ ही इसके बायकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है.

रामलीला में आए प्रभास

अब बुधवार को दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच की स्क्रीन से इस फिल्म का टीजर दिखाया गया. इस दौरान प्रभास भी मौजूद रहे. हाथ में धनुष उठाए प्रभास स्टेज पर चलते नजर आए. इसके बाद उन्होंने तीर छोड़कर रावण में आग लगाई. वहां मौजूद सारी जनता ने इस मोमेंट का आनंद लिया. 

फिल्म पर होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी की बात करें तो हिंदू सेना ने अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने के लिए सूचना प्रसारण सचिव को पत्र लिखा है. हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि विदेशी फंडिंग से भगवान श्री राम की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. पैसे कमाने के लिए हमारे धर्म ग्रंथ रामायण से छेड़छाड़ करना गलत है. आधुनिकता के नाम पर रामायण को गेम के रूप में प्रसारित करना गलत. इससे हिंदू की भावना आहत होगी इसलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जाए. 

Advertisement
प्रभास ने छोड़ा तीर
प्रभास ने जलाया रावण

'रामायण' की सीता ने किया फिल्म के टीजर पर रिएक्ट

दीपिका चिखलिया ने कहा, "मैंने आदिपुरुष का बिल्कुल टीजर देखा है. और मुझे लगता है कि रामायण की कहानी जो सच्चाई की कहानी है और सात्विक्ता की कहानी है. मुझे रामायण को VFX से जोड़ना सही नहीं लगा. यह मेरा पर्सनल टेक है. लोग बात कर रहे हैं कि किस तरह फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है और टीजर में मुझे इतना साफ कुछ नजर नहीं आया. अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि वाल्मिकी जी और तुलसी जी ने जिस सच्चाई के साथ कहानी ग्रंथ को लिखा है, उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है उसको हमें मेनटन करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश की धरोहर है."

प्रभास ने छोड़ा तीर
प्रभास ने लगाई रावण में आग

लक्ष्मण ने कही ये बात

टीवी के एतिहासिक किरदार 'रामायण' के लक्ष्मण उर्फ सुनील लाहिड़ी ने फिल्म के टीजर पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि बीते दिनों नवरात्र के सिलसिले में मैं, दीपिका और अरुण गोविल जी एक इवेंट में मिले थे. उसी दौरान ही मीडिया से लगातार कॉल्स आ रहे थे. लोग यही सवाल कर रहे हैं कि आदिपुरुष हमें कैसी लगी, उस वक्त तो टीजर नहीं देखा था. अब देख चुका हूं, तो जवाब दे सकता हूं. मैं यही कहूंगा कि टीजर के आधार पर किसी भी तरह का जजमेंट बनाना, सही नहीं होगा. उस टीजर को देखकर मैंने यही महसूस किया है कि हर मेकर्स की अपनी राय होती है, उनका अपना नजरिया होता है. क्योंकि हमारे पास राम की कोई तस्वीर तो है नहीं, हां अगर राम या रावण की कोई तस्वीर का रेफ्रेंस हमारे पास होता, तो शायद उसके आधार पर कुछ कहा जा सकता था. देखें राम के लुक पर कोई कॉपीराइट तो नहीं है, इसलिए एक्स्पेरिमेंट किया जा सकता है. राइटर के जेहन में जिस तरह की कहानी होती है, वह उसी के अनुरूप किरदार को ढालता है. रावण और राम को लेकर लोगों की अपनी धारणाएं रही हैं." 

Advertisement

सुनील ने आगे कहा कि जाहिर सी बात है मेकर्स दूसरे को कॉपी नहीं करना चाहते हैं. अगर आदिपुरुष वालों को कॉपी ही करनी होगी तो दर्शक फिर उसमें नया क्या देखेंगे, क्योंकि रामायण के रूप में उनके पास पहले से एक ओरिजनल गाथा है. मैं कहना चाहूंगा कि मेकर्स को यह ध्यान रखने की जरूरत है कि वह किसी की भी आस्था व विश्वास के साथ खिलवाड़ न करें. कोई भी हमारे आइकॉनिक किरदारों के साथ खिलवाड़ करता है, वह जस्टिफाई तो नहीं होगा न. रामायण हमारे लिए इमोशन हैं, इसे देखकर कई लोग बहुत कुछ सीखते हैं. वहां लोगों के इमोशन का मजाक नहीं बनना चाहिए. 

सुनील ने कहा कि मैंने टीजर देखकर यही पाया है कि कुछ अलग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनके किरदार ने अभी तक ऐसा कुछ कहा या किया नहीं है कि उसमें आपत्त‍ि हो. बस उम्मीद यही है कि उनका प्रोजेक्शन सही हो. किसी तरह का एक्स्पेरिमेंट करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन किरदार को लेकर धारणा जो बनी है, उसके साथ कोई मजाक नहीं हो. फिलहाल तो कोई कॉन्ट्रोवर्सी दिख नहीं रही है, जिसे लेकर ऑब्जेक्शन उठाया जाए. अभी तो बिना वजह पब्लिसिटी दी जा रही है.

(फोटो क्रेडिट- PTI)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement