scorecardresearch
 

रणबीर संग किया काम, बिग बॉस में भी लिया हिस्सा, फिर भी मिनिषा लांबा का करियर नहीं चला

मिनिषा लाम्बा अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. उन्होंने कई एड्स में भी काम किया. एड शूट के दौरान ही उन्हें अपना बॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला. शूजित सिरकार ने उन्हें अप्रोच किया. मिनिषा को फिल्म यहां के लिए साइन किया.

Advertisement
X
मिनिषा लाम्बा
मिनिषा लाम्बा

एक्ट्रेस मिनिषा लाम्बा इन दिनों अपने एक इंटरव्यू के चलते चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बातचीत की, जो उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फेस किया. अचानक इंडस्ट्री गायब होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई मुझे  मैनेज नहीं करना चाहता था. उन्होंने बहाने दिए कि वे बहुत बिजी हैं, उन्हें लगा कि मेरा डेब्यू एक आर्ट-हाउस की तरह है. जो भी मैंने किया वो खुद से किया. मिनिषा ने अपनी करियर जर्नी में कई अच्छी फिल्मों में काम किया. उन्हें नेम-फेम भी मिला. हालांकि, ये बरकरार नहीं रहा.

इस फिल्म से मिनिषा ने किया था डेब्यू
मिनिषा लाम्बा अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी. उन्होंने कई एड्स में भी काम किया. एडशूट के दौरान ही उन्हें अपना बॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला. शूजित सिरकार ने उन्हें अप्रोच किया. मिनिषा को फिल्म Yahaan के लिए साइन किया. इस फिल्म में वो अदा नाम के किरदार में थी. इसके बाद वो कॉर्पोरेट, रॉकी: द रिबेल, एंथनी कौन है, हनीमून ट्रैवल्स, दस कहानियां जैसी मूवी में एक्टिंग की. हालांकि, उन्हें पहचान मिली फिल्म बचना ए हसीनो से.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Minissha (@minissha_lamba)

बचना ए हसीनो 2007 में रिलीज हुई थी. इस में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर जैसे सितारे थे. फिल्म में वो माही के किरदार में थीं. इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली. इसी के बाद मिनिषा ने टीवी शोज में भी किया. वो 2008 में शो छूना है आसमान में सपोर्टिंग रोल निभाती दिखीं. उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. 

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने अनामिका, जोकर, हीर एंड हीरो, डबल दी ट्रबल, भेजा फ्राई 2, वेल डन अब्बा जैसी कई फिल्में की. लेकिन उनकी फिल्मों ने अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया. मिनिषा आखिरी बार फिल्म भूमि में नजर आईं.


 

 

Advertisement
Advertisement