scorecardresearch
 

Bigg Boss: नेहा के अंडरगारमेंट्स पर दिव्या के भद्दे कमेंट, गौहर ने लगाई क्लास मगर हुईं ट्रोल

दिव्या को लताड़ना गौहर पर ही भारी पड़ गया है. दिव्या के फैंस गौहर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "एक महिला को उसके पीरियड्स के लिए शर्मिंदा करना आपके लिए डिस्गस्टिंग नहीं है क्या? और क्या आप भूल गईं कि नेहा ने वॉशरूम में पड़े गंदे कपड़ों को लेकर मूस को शर्मिंदा किया था.

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल और गौहर खान
दिव्या अग्रवाल और गौहर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौहर खान ने दिव्या अग्रवाल को लताड़ा है
  • दिव्या ने नेहा के अंडरगारमेंट्स पर किए भद्दे कमेंट
  • दिव्या के फैंस ने गौहर को किया ट्रोल

बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरे की बॉडी पर कमेंट करने से लेकर एक दूसरे के अंडरगारमेंट्स तक के बारे में कंटेस्टेंट्स बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में दिव्या अग्रवाल नेहा भसीन के अंडरगारमेंट्स पर भद्दे कमेंट करते हुए दिखाई दीं, जिसपर गौहर खान ने उन्हें लताड़ा है. 

दिव्या ने नेहा के अंडरगारमेंट्स पर बनाया मुद्दा
दरअसल, नेहा ने बाथरूम के सिंक में अपने अंडरगारमेंट्स छोड़ दिए थे, जिसपर दिव्या ने कैमरे पर उनपर काफी भद्दे कमेंट किए. अंडरगारमेंट्स को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई. इसके बाद दिव्या प्रतीक से भी यह कहती नजर आईं कि वो अपनी पार्टनर नेहा के अंडरगारमेंट्स का ध्यान रखें, जिसपर प्रतीक ने दिव्या को खरी-खोटी सुनाई. 

BB OTT: राकेश की शमिता शेट्टी को वॉर्निंग, कहा- प्रतीक से नहीं करोगी बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस 

गौहर ने दिव्या को लगाई लताड़
इस पूरे मामले पर गौहर खान नेहा भसीन के सपोर्ट में सामने आई हैं. गौहर ने दिव्या को एक लड़की होकर दूसरी लड़की की पर्नसल चीजों को कैमरे पर पॉइंट करने पर लताड़ा है. गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, "बिना धोए अंडरगारमेंट्स को छोड़ना पहली बार एक गलती बन गई है. खुद एक लड़की होकर आप इसे दूसरी लड़की के लिए इतना शर्मनाक कैसे बना सकती हैं ???? इसे डिस्गस्टिंग कहना और इसे पब्लिक करना और एक लड़की को इतनी पर्सनल बात पर इतना शर्मिंदा करना बहुत दुख की बात है."

Advertisement

 

दिव्या के फैंस ने गौहर को किया ट्रोल
हालांकि, दिव्या को लताड़ना गौहर पर ही भारी पड़ गया है. दिव्या के फैंस गौहर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "एक महिला को उसके पीरियड्स के लिए शर्मिंदा करना आपके लिए डिस्गस्टिंग नहीं है क्या? और क्या आप भूल गईं कि नेहा ने वॉशरूम में पड़े गंदे कपड़ों को लेकर मूस को शर्मिंदा किया था. आपको दोनों साइड्स देखनी चाहिए. हो सकता है कि दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी दोनों ने ही इसे डिस्गस्टिंग कहा हो तो सिर्फ दिव्या गलत कैसे हो गईं?"

BB OTT: प्रतीक को टास्क में 'बेस्ट फ्रेंड' मूस ने दिया धोखा, फूट-फूटकर रोए, नेहा भसीन ने संभाला 

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "तुम चाहें कितना भी दिव्या को नेगेटिव करने की कोशिश करो मैडम, लेकिन पब्लिक लाइव फीड देख रही है. अच्छा है लगे रहो. "
 

 

 

 

Advertisement
Advertisement