scorecardresearch
 

'क्रिमिनल जस्टिस 4' में दिखेंगी आशा नेगी, जीशान अयूब संग किया काम, बताया एक्सपीरियंस

आशा नेगी की मचअवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' जल्द रिलीज होने वाली है. आशा ने बताया कि सीरीज में उन्हें पंकज त्रिपाठी संग स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला. लेकिन जीशान आयूब से उन्होंने काफी कुछ सीखा. उन्होंने बताया फिलहाल उनका टीवी पर वापसी करने का कोई प्लान नहीं है.

Advertisement
X
आशा नेगी
आशा नेगी

'पवित्र रिश्ता' की पूर्वी देशमुख यानी आशा नेगी इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई हैं. वो बैक टू बैक सीरीज में दिख रही हैं. उनकी मचअवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' जल्द रिलीज होने वाली है. पंकज त्रिपाठी, जीशान अयूब और सुरवीन चावला स्टारर इस सीरीज में आशा का अहम रोल है. एक्ट्रेस ने आज तक डॉट इन संग इंटरव्यू में अपने रोल और सीरीज को लेकर बात की. ये भी बताया वो फैंस को कब टीवी स्क्रीन पर वापस दिखेंगी. आशा का कहना है वो इंडस्ट्री में तब्बू, साक्षी तंवर जैसी जर्नी चाहती हैं. 

सीरीज में क्या है रोल? मंझे एक्टर्स संग काम करने का कैसा एक्सपीरियंस रहा?

आशा ने कहा- अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती. लेकिन बहुत एक्साइटिंग और चैलेंजिंग रोल था. इतने अच्छे एक्टर्स थे जिनके साथ काम किया. इसलिए थोड़ी बहुत नर्वसनेस तो होती है. मेरे लिए एक्साइटिंग और नर्वस एक्सपीरियंस था.

आशा ने बताया कि सीरीज में उन्हें पंकज त्रिपाठी संग स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला. लेकिन जीशान आयूब से उन्होंने काफी कुछ सीखा. वो कहती हैं- जीशान के साथ सबसे ज्यादा काम किया. इतने मंझे एक्टर्स हैं वो लोग, लेकिन कभी फील नहीं कराते. ये उनकी बहुत खूबसरत बात है. वो आपको कभी ज्ञान नहीं देंगे. आप उनसे ज्ञान लोगे जब उनका काम देखोगे. उनका काम देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला. जब दूसरा एक्टर इतना मंझा हुआ हो तो काफी कुछ सीखने को मिलता है.

Advertisement

सीरीज में बोल्ड सीन्स कितने चैलेंजिंग थे?
एक्ट्रेस ने कहा- मैंने जबसे ओटीटी शुरू किया है 3-4 बार इंटीमेट सीन्स दे चुकी हूं. अब शायद मैं पहले से ज्यादा कंफर्टेबल हो गई हूं. आशा से पूछा गया क्या ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए कोई क्लॉज सेट किए हैं? जवाब में उन्होंने कहा- ऐसे क्लॉज के बारे में मैंने कभी सोचा नहीं है. मेरा विश्वास है अगर कैरेक्टर पसंद आ जाए, कहानी मालूम पड़ जाए, तभी फैसला करूंगी कि चीजों पर सहमति रखती हूं या नहीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asha Negi (@ashanegi)

अगर इंटीमेट सींस कहानी की डिमांड होगी, ऐसा लगेगा कि जरूरी है, बुरी तरह से शूट नहीं किया जाएगा, डायरेक्टर कौन है, स्टोरी कितनी अच्छी है... ये सब तभी डिसाइड करूंगी. लेकिन मैंने खुद के लिए अभी कोई शर्तें नहीं रखी हैं. मैं खुद को फ्री रखना चाहती हूं.

आशा को आखिरी बार टीवी शो दरमियां में देखा गया था. क्या वो फिर से टीवी पर कमबैक करेंगी?
एक्ट्रेस ने कहा- अभी तो ऐसा कोई प्लान नहीं है. वेब सीरीज करके जैसे शेर के मुंह में खून लग जाता है, ऐसा हो गया है. वेब सीरीज पर आज काम करो, 2-4 महीने में वो खत्म हो जाती है फिरआगे बढ़ो. आप क्रिएटिवली संतुष्ट रहते हो, ये सब आपको मजे देता है. टीवी पर कमिटमेंट लंबा हो जाता है. मेरे मम्मी पापा मुझे टीवी पर देखकर काफी खुश रहते थे. अभी तो लग नहीं रहा मैं टीवी पर आऊंगी.

Advertisement

टीवी और इसके शोज का पहले जैसा क्रेज नहीं रहा. शोज के फ्लॉप होने पर क्या बोलीं आशा?
मुझे लगता है मैं लकी थी जब टीवी का अच्छा टाइम चल रहा था. मैंने अच्छे टाइम पर टीवी किया. अब पहले जैसा नहीं रहा. मुझे लगता है ओटीटी आने के बाद भी इस पर असर पड़ा है. अब हर घर में ओटीटी है. लोगों के बीच अब वो एक्साटमेंट नहीं रही. पहले शो में आगे क्या होगा इसके इंतजार में लोग एक्साइटेड रहते थे. लेकिन अब इतने सारे ऑप्शन हैं, ओटीटी है, तो इंतजार करने का वो मजा भी नहीं रह गया है. लोगों को लगता है अब देखकर क्या ही करेंगे, जब इतनी सारी चीजें देखने को मौजूद हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement