scorecardresearch
 

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटीन हुए रणवीर शौरी, ट्वीट कर दी जानकारी

एक्टर रणवीर शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. रणवीर ने ट्वीट कर बताया है कि वो कोविड 19 पॉजिटिव हैं. रणवीर ने ट्वीट कर लिखा- मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं क्वारंटीन में हूं.

Advertisement
X
रणवीर शौरी
रणवीर शौरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड19 पॉजिटिव रणवीर शौरी
  • सोशल मीडिया पर रणवीर ने दी जानकारी

देश में कोरोना वायरस के केस भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन इसका खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्च, ऐश्वर्या राय, कनिका कपूर, मोहिना कुमारी, पूरब कोहली, जोआ मोरानी, किरण कुमार जैसे कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने कोरोना से जंग लगड़ी और मात दी. 

अब एक्टर रणवीर शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. रणवीर ने ट्वीट कर बताया है कि वो कोविड 19 पॉजिटिव हैं. रणवीर ने ट्वीट कर लिखा- मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं. लक्षण माइल्ड हैं. मैं  क्वारंटीन में हूं. 
 

जब रणवीर ने बनाया गाना

मालूम हो कि रणवीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने #IndiaTogether के तहत रिहाना-ग्रेटा पर बनाया एक गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उनके गाने का टाइटल था रिहाना तो बहाना है. इसके अलावा गाने में ग्रेटा को अनपढ़ कहते भी नजर आए थे.  

वर्क फ्रंट पर रणवीर शौरी अंग्रेजी मीडियम और लूटकेस जैसी फिल्मों में नजर आए. अंग्रेजी मीडियम उनके कैरेक्टर का नाम बालाशंकर त्रिपाठी था. वहीं लूटकेस में वो पुलिस इंसपेक्टर के रोल में थे. लूटकेस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. रणवीर शौरी को कई वेब सीरीज में भी देखा गया है. 
 
क्या हैं रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट?
वो रंगबाज, मेट्रो पार्क, बॉम्बर्स हाई जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. रंगबाज में उनके किरदार की काफी चर्चा हुई थी. इसमें वो ATS हेड सिद्धार्थ पांडे के किरदार में थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो मेट्रो पार्क 2 में नजर आएंगे. ये वेब सीरीज Eros now पर स्ट्रीम होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement