बिग बॉस 14 का फिनाले नजदीक आ रहा है. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना गेम खेलने में बिजी हैं. खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज भले अब पहले की तरह नहीं रह गई है मगर उनमें ट्रॉफी जीतने का उत्साह जरूर देखने को मिल रहा है. हाल ही में राखी ने चली अजब चाल- टास्क के दौरान सभी को गुब्बारे फुला कर अपने बदन में टांगना था. इस क्रम में जहां सभी गुब्बारे फुला कर डाल रहे थे वहीं राखी ने पिचके हुए गुब्बारे ही लगा दिए और अपने आप को विनर घोषित कर दिया.
राखी की इच्छा राहुल की बजाऊंगी बैंड- राखी सावंत और रीहुल वैद्य के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती रही है. जहां एक तरफ राखी सावंत उन्हें सबसे बड़ा नल्ला कहती हैं तो राहुल भी राखी पर बरस पड़ते हैं. मगर अब राखी ने राहुल की बैंड बजाने की ठान ली है.
क्यूपिड की भड़ास- क्यूपिड की भड़ास आज का लेटेस्ट टास्क था जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने पार्टीसिपेट किया. इस दौरान अली का खेल शानदार रहा और उन्होंने टास्क अपने नाम कर दिया.
निक्की को बिग बॉस ने समझाया- एक बार फिर अपनी बचकानी हरकतों की वजह से निक्की तंबोली लोगों की नजर में आईं. एक बार फिर उन्हें बिग बॉस ने समझाया, मगर निक्की बिग बॉस से ही खफा नजर आ रही हैं.
बिगबॉस ने की रुबीना-अभिनव के रिश्ते की तारीफ- बिग बॉस 14 में एक कपल के तौर पर अभिनव और रुबीना ने क्या शानदार काम किया है और एक शानदार सफर भी तय किया है. इस बात की जब बिग बॉस ने प्रशंसा की तो उनकी आंखें नम हो गईं.
हुई अभिनव की एंट्री- एक बार फिर से बिग बॉस 14 के घर में अभिनव की एंट्री हुई. अभिनव को देख रुबीना काफी खुश हो गईं. दोनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर साथ में डेट की. अली भी दोनों को फिर से साथ देख काफी खुश नजर आए और उन्होंने कपल के लिए देसी घी में बेसन का हलवा बनाया जो अभिनव को काफी पसंद भी है.