बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं वह अपनी रियल और रील लाइफ से जुड़ी तमाम जानकारियां इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी गाड़ी में पूरी तरह से कोविड प्रोटेक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. अभिषेक ने चेहरे पर न सिर्फ मास्क पहन रखा है बल्कि फेस शील्ड भी पहनी हुई है.
तस्वीर को महज कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. अभिषेक बच्चन का ये लुक फैन्स को काफी कूल लगा है. कमेंट बॉक्स में तमाम फैन्स ने उनकी तारीफें की हैं. किसी ने उन्हें कूल बताया तो किसी ने कहा कि जूनियर एबी स्टाइलिश लग रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स को अभिषेक का ये लुक थोड़ा अजीब लगा. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- सर रोबोट लग रहे हो.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप अजीब लग रहे हो लेकिन फिर भी मैं आपकी तारीफ करना चाहूंगा. कुछ यूजर्स ने अभिषेक से पूछा है कि उनका ये मास्क किसी कंपनी का है और उन्होंने इसे कहां से खरीदा है. यूजर्स ने कहा कि वह भी इस तरह का एक मास्क और फेस शील्ड खरीदना चाहते हैं. बता दें कि कुछ वक्त पहले अमिताभ बच्चन भी इससे मिलता जुलता ही एक फेस शील्ड पहन कर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर नजर आए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद-2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब वह जल्द ही फिल्म बिग बुल में काम करते नजर आए हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में है और निकिता गुप्ता, इलियाना डिक्रूज, अजय देवगन और लेखा प्रजापति अन्य अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-