बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के यह पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. दोनों से पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स कई बार सामने रख चुके हैं. इनमें से एक है परिवार संग खाना खाने का नियम.
परिवार संग रहते हैं, कैसा लगता है?
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि शादी के बाद परिवार के साथ रहना कैसा एक्सपीरियंस है? इस सवाल का सवाल देने के लिए ऐश्वर्या पति अभिषेक को देख रही थीं. इतने में ऐश्वर्या ने कहा कि यह साधारण बात है और नैचुरल भी. अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे पिता अपने माता-पिता के साथ रहे, मैं अपने माता-पिता के साथ रह रहा हूं.
ओपरा ने आगे पूछा, "क्या इसका मतलब है कि आप लोग साथ खाना भी खाते हैं या फिर आप घर के एक कॉर्नर में और वे एक कॉर्नर में होते हैं?" इस पर अभिषेक ने कहा था कि मेरी मां का एक नियम है, अगर हम सभी शहर में हैं तो पूरे दिन की एक मील हम साथ खाएंगे.
अभिषेक ने कही थी यह बात
अभिषेक ने कहा था कि वेस्ट में ऐसा बहुत ज्यादा होता है. इसमें जरूरी नहीं कि आप यही चीजें करें और अपनाए जाएं, कई चीजें करनी या होनी जरूरी नहीं होतीं. मुझे ऐसा लगता है कि इंडियन ऑडियंस को ये सब नहीं चाहिए. उन्हें इसकी जरूरत भी नहीं पड़ती है.
अभिषेक ने आगे कहा था कि जब एक लड़का, लड़की से मिलता है तो उन्हें प्यार हो जाता है. वे अपने प्यार का इजहार विदेशों में किस करके करते हैं. उससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे हैं. भारत में, हम गाना गाते हैं. मेरे हिसाब से यह थोड़ा ज्यादा सही है और इंट्रस्टिंग भी.
'गुरु' के सेट पर हुआ था दोनों को प्यार
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को फिल्म 'गुरु' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई. इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. बॉलीवुड के यह पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपनी 13वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'दसवी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से इनका पहला लुक भी जारी हो चुका है. इसके अलावा अभिषेक ने कोलकाता में फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग खत्म की है. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म 'पोनियिन सेलवन' में नजर आएंगी. वह कुछ समय पहले ही हैदराबाद से फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौटी हैं.