बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने खुद का एक मजेदार मीम शेयर किया है. बता दें कि अभिषेक बच्चन अक्सर ट्रोल्स और निगेटिव कॉमेंट्स को लेकर चर्चा में आते रहे हैं. आज के मौके को देखते हुए एक्टर ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. खुद का मीम शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि आखिर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किस लिए करते हैं.
अभिषेक की फोटो वायरल
अभिषेक ने जो मीम शेयर किया है, उसमें पहले मीम में उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अफवाहें और निगेटिविटी फैलाने के लिए नहीं करते हैं. इसके बाद दूसरे मीम में उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल वह केवल जानकारी शेयर करने, खुद की नॉलेज बढ़ाने और प्यार, शांति और खुशियां बांटने के लिए करते हैं. इस मीम के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा कि सोशल मीडिया एक पावरफुल टूल है, लेकिन याद रखिए कि अच्छी पावर के साथ कुछ जिम्मेदारियां भी आती हैं.
फैन्स ने किया रिएक्ट
सुनील शेट्टी ने अभिषेक की इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए क्लैपिंग इमोजी बनाई है. वहीं, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने थंब्सअप इमोजी बनाई है. फैन्स भी अभिषेक की इस पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आप सच में एकदम ठीक कह रहे हैं, प्यार." वहीं, एक और फैन ने लिखा कि आप हम सभी को हमेशा गर्व महसूस कराते हैं.
फैन ने अभिषेक को बताया पिता अमिताभ बच्चन से बेहतर, एक्टर ने दिया ये जवाब
बता दें कि अभिषेक बच्चन अक्सर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने के कारण सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल, एक्टर ने एक ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया था जब उसने कहा था कि उन्हें फिल्में केवल पिता अमिताभ बच्चन के कारण मिलती हैं. इस पर अभिषेक ने लिखा था कि काश, जो आप कह रहे हैं वह सच होता. सोचिए, कितना काम मिलता मुझे. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर की फिल्म 'द बिग बुल' रिलीज हुई है, जिसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा यह फिल्म 'दसवीं' में जल्द नजर आएंगे.