फिल्म 'अंतिम' में आयुष शर्मा ने कमाल करके दिखाया है. यह पहली फिल्म है जिसमें सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ नजर आए. 'अंतिम' में आयुष ने एक्टिंग का जौहर दिखाने के साथ-साथ बढ़िया बॉडी भी बनाई है. आजतक एजेंडा 2021 में आयुष शर्मा ने बताया कि उनके लिए सलमान के साथ पर्दे पर काम करना कैसा था. साथ ही उन्होंने यह खुलासा भी किया कि अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए उन्होंने किस तरह और कितने समय तक मेहनत की थी.
अंतिम के लिए तीन साल में बढ़ाया वजन
आजतक एजेंडा 2021 में आयुष शर्मा ने 4 दिसंबर को शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म 'अंतिम' के लिए उन्हें बॉडी बनाने में तीन साल लगे. उन्होंने कहा, ''मैं 60 किलो का था. लवयात्रि के बाद अंतिम के बनने में तीन साल लगे और मैंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया. खाते-खाते अब तीन साल बाद मैं 76 किलो का हो गया हूं. वो 16 किलो बढ़ाने का सफर तीन साल का रहा.''
Aayush Sharma की पहली कमाई थी 12 हजार रुपये, बताया उन पैसों का क्या किया
सलमान की फिल्मों में रहे असिस्टेंट डायरेक्टर
सलमान के साथ काम करने पर आयुष ने कहा, ''मैंने सोचा था कि सलमान खान के साथ पर्दे पर आना छोटी बात नहीं है. ऐसे में मैंने अपनी बॉडी के साथ एक्टिंग और लैंग्वेज सब चीजों पर काम किया. मैंने पहली बार रियल लाइफ में जिस स्टार को देखा तो वो सलमान भाई थे. फिर मैं जब मुंबई आया तो शहर में आने के तीसरे दिन मैं जिस स्टार से मिला वो सलमान भाई थे. मैंने 'भजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में कैमरा के पीछे बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. तो इसलिए 'अंतिम' के समय मुझे सलमान खान के सामने काम करने में उत्साह महसूस हो रहा था.''
दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma
सलमान ने बताया एक्टर होने का सही मतलब
आयुष ने कहा कि वह 23 साल के थे जब उनकी सलमान खान से पहली मुलाकात हुई थी. ऐसे में वह जानना चाहते थे कि सलमान खान की जिंदगी कैसी है. वह फिल्म की शूटिंग पर जाते हैं तो कैसे रहते हैं. कितना आलिशान सबकुछ होता है. आयुष बताते हैं, ''हम भजरंगी भाईजान की शूटिंग के लिए जैसलमेर गए थे. वहां मैंने सलमान के होटल को देखा और रूम को देखा. सबकुछ बिलकुल सिंपल था. आप कह नहीं सकते थे कि ये किसी सुपरस्टार का कमरा है. फिर मैं उनके पास गया और उनसे पूछा कि आप सही में स्टार हो ना.''
आयुष ने आगे कहा, ''मैंने सोचा था कि एक्टर की जिंदगी आराम वाली और आलीशान होती है. लेकिन एक एक्टर को शाम छह बजे के बाद भी काम करना होता है. उसे अपनी बॉडी बनानी होती है. बाकी चीजें करनी होती हैं. अपनी एक्टिंग पर काम करना होता है. मुझे बाद में पता चला कि सलमान ऑफ कैमरा कितना काम करते हैं, ताकि वह ऑन स्क्रीन एफर्टलेस दिखें.''
और पढ़ें