बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा एकसाथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ में सलमान और आयुष आपस में भिड़ते दिखेंगे. ये पहली बार होगा जब दोनों एक्टर्स स्क्रीन शेयर करेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुष नहीं चाहते थे सलमान खान अंतिम में काम करे.
क्यों अंतिम में सलमान की कास्टिंग नहीं चाहते थे आयुष?
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने कहा- फिल्म मेकिंग शुरू होने से पहले मूवी में सलमान के होने की वजह से मैं परेशान था. इसे लेकर कई सारी धारणाएं बनने जाएंगी कि वो एक फैमिली है, सलमान खान ये फिल्म मेरे करियर को फायदा पहुंचाने के लिए बना रहे हैं. नेपोटिज्म की बहस को भी बढ़ावा मिलेगा. शुरुआत में सलमान भाई के इस फिल्म में होने के मैं खिलाफ था. मैं नहीं चाहता था कि वो ये फिल्म करें.
Who is Vir Das? कौन हैं कॉमेडियन Vir Das जिनकी कविता 'मैं उस भारत से आता हूं' पर हो रहा बवाल
''मैंने उन्हें ये बात बताई भी थी. मैं परिवार के सभी लोगों के पास गया और उन्हें कहा कि वो सलमान खान को ये फिल्म ना करने के लिए मनाए. ये इसलिए भी था क्योंकि मैं लवयात्रि के बाद से कुछ सबसे अलग कर रहा था. मुझे ये भी लग रहा था कि उनकी मौजूदगी में मैं अपने रोल के साथ न्याय कर भी पाऊंगा या नहीं. उनकी अदाकारी के साथ मेरा मैच बैठेगा भी या नहीं. ''
सलमान भाई ने मुझे कहा- आयुष तुम्हें ये जानने की जरूरत है कि तुम अपने रोल के साथ कैसे न्याय करोगे. ये ही मैटर करता है. तुम्हें लोगों को ये समझाना पड़ेगा कि तुमने फिल्म में मुझ पर हाथ क्यों उठाया? आयुष ने कहा- ये बड़ा चैलेंज है. मुझे याद है जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तो मेरी ट्रोलिंग होने लगी थी. लोग कह रहे थे कि हमें आयुष नहीं चाहिए. जब मैंने सलमान को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा- ये मुश्किल से 5 हजार ट्वीट है अगर वे फिल्म नहीं देखेंगे तो भी मैटर नहीं करेगा.
KBC: 'हर बंगाली में छिपी है काली', रानी का जवाब सुन अमिताभ को याद आईं जया बच्चन?
आयुष ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता को कहा वो सलमान खान को कहें कि वो ये फिल्म ना करे. लेकिन सलमान खान हर हाल में ये फिल्म करना चाहते थे. अंतिम में आयुष का ट्रांसफॉर्मेशन सभी को चौंका रहा है. सलमान खान भी आयुष का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख शॉक्ड हुए थे.