
आमिर खान की बेटी आयरा खान इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टारकिड्स में शुमार की जाती हैं. आयरा खान फिल्मी स्क्रीन से भले ही दूर हैं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आयरा का हर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. अब उनकी नई तस्वीर एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.
चर्चा में इरा खान की नई फोटो
दरअसल, इन दिनों आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मना रही हैं. मंडे मॉर्निंग इरा ने अपनी एक सन किस्ड पिक्चर शेयर करके फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया. 'गुड' तो नहीं, लेकिन 'बैड' रीजंस की वजह से आयरा की तस्वीर खूब चर्चा में है.
नई फोटो में आयरा खान एक बेंच पर अपने क्यूट फ्रेंड (डॉगी) के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. आयरा ने ब्लैक टी-शर्ट संग ब्लू शॉर्ट्स और डेनिम जैकेट पहनी हुई है. सनग्लासेस और खुले बालों में आयरा काफी स्टनिंग लग रही हैं. लेकिन लोगों का ध्यान उनके बजाए उनके पास रखे एक ब्लैक बॉक्स पर गया, जिसे लोग सिगरेट का पैकेट बता रहे हैं.
आमिर की बेटी ने बताया अपना सही नाम, बोलीं- सब गलत तरीके से बुलाते हैं मुझे
यहां देखें फोटो-
आमिर खान की बेटी इरा को 25 इंटर्न्स की जरूरत, मिलेगी इतनी सैलरी
इरा की फोटो पर यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
यूजर्स आयरा के फोटो के कमेंट सेक्शन में उनसे पूछ रहे हैं कि क्यों वो स्मोक करती हैं? वहीं, कई यूजर्स उन्हें स्मोकिंग छोड़ने की सलाह भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने सिगरेट का नाम पूछते हुए लिखा, "आप कौन सी सिगरेट पीती हैं?"
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "सिगरेट और लाइटर भी फोकस में आ गया है."
