scorecardresearch
 

44 की उम्र में निभाया 18 साल के 'रैंचो' का कैरेक्टर, घबरा गए थे आमिर खान, बोले- लोग हंसेंगे...

आमिर खान ने राजू हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म में 18 साल के रैंचो का किरदार निभाया था. जबकि उस दौरान आमिर असल में 44 साल के थे. फिल्म के दूसरे हाल्फ में वो फुनसुक वांगड़ू के कैरेक्टर में दिखे थे. आमिर का मानना था कि वो जवान किरदार को निभाने के काबिल नहीं थे. उस कैरेक्टर को यंग एक्टर्स से परफॉर्म करवाना चाहिए था.

Advertisement
X
आमिर खान, कपिल शर्मा
आमिर खान, कपिल शर्मा

आमिर खान ने 3 इडियट्स में 18 साल के कॉलेज गोइंग लड़के 'रैंचो' का किरदार निभाया था. लेकिन इस रोल को वो करना नहीं चाहते थे. उन्हें डर था कि लोग हंसेंगे, फिर कैसे वो इस रोल को करने के लिए तैयार हुए. हाल ही में  द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शामिल हुए एक्टर ने बताया कि आखिर हुआ क्या था. 

रैंचो नहीं बनना चाहते थे आमिर

आमिर अक्सर ही अपने किरदारों को बहुत सोच समझकर चूज करते हैं. इसलिए तो वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाए जाते हैं. उन्होंने राजू हिरानी की 3 इडियट्स फिल्म में 18 साल के रैंचो का किरदार निभाया था. जबकि उस दौरान आमिर असल में 44 साल के थे. फिल्म के दूसरे हाल्फ में वो फुनसुक वांगड़ू के कैरेक्टर में दिखे थे. आमिर का मानना था कि वो जवान किरदार को निभाने के काबिल नहीं थे. उस कैरेक्टर को यंग एक्टर्स से परफॉर्म करवाना चाहिए था. लेकिन डायरेक्टर राजू हिरानी नहीं माने, आमिर को मनाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी था. 

आमिर को था डर

आमिर बोले- मैं तो 3 इडियट्स करने भी नहीं वाला था, क्यों मुझे लगा था पब्लिक हंसेगी मुझपर क्योंकि मैं 44 का होने जा रहा था. और मैं 18 साल के लड़के का किरदार निभा रहा था. ये बहुत अजीब था. मैंने राजू से कहा था कि तीन यंगस्टर को ले लो. लेकिन वो मेरे ही पीछे पड़े रहे थे. मैंने उससे पहले कभी राजू के साथ काम नहीं किया था. मैं उनका बड़ा फैन रहा हूं. लेकिन जो स्टोरी वो मेरे पास लेकर आए थे, उसने मुझे सोच में डाल दिया था कि ये यंग कैरेक्टर मैं कैसे प्ले कर सकता हूं. 

Advertisement

राजू ने की मान-मन्नोवल

आमिर आगे बोले- फिल्म में मेरा एक लाइन है, सक्सेस के पीछे मत भागो, काबिल बनो, सक्सेस तुम्हारे पीछे आएगी. ये असल में राजू की ही सोच थी. उन्होंने कहा कि आपने वो फिल्म्स की हैं जो कभी हिट नहीं हो सकती थी. जैसे तारे जमीन पर, लगान, ये फिल्में अनाउंसमेंट के साथ ही फ्लॉप थीं. फिर ये फिल्में क्यों की? आपने ये इसलिए नहीं की कि आपको सक्सेस मिले. ये आपका पैशन था. तो आपने किया. इसलिए सक्सेस मिली. आपका पूरा करियर ही ये दिखाता है. तो अगर आप ये लाइन कहोगे तो लोग विश्वास करेंगे. तब मुझे लगा राजू वाकई में अच्छा डायरेक्टर है. मुझे जब तक भरोसा ना हो मैं फिल्म साइन नहीं करता, ये पहली बार था जब मैंने आंख पर पट्टी बांध कर फिल्म की, उनकी वजह से. 

3 इडियट्स साल 2009 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार की गई थी. फिल्म में आमिर के साथ आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बमन ईरानी भी लीड रोल में थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement