सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' से वापसी कर रहे हैं, जिसके लिए सभी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी प्यार मिल रहा है. इसकी कहानी आमिर की पिछली कुछ फिल्मों से काफी अलग है. ये उनकी हिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिससे जुड़ी एक रोचक खबर हाल ही में सुपरस्टार ने मीडिया से शेयर की है.
'सितारे जमीन पर' में होंगी आमिर खान की मां
शुक्रवार को मुंबई में आमिर ने मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान आमिर ने अपनी फिल्म से जुड़ी कुछ कहानियों को सभी के साथ शेयर किया. उन्होंने सभी को बताया कि इस फिल्म से उनकी की मां जीनत खान एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. साथ ही वो पहली बार अपनी बहन निखत खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. आमिर का कहना है कि ये मौका उनके लिए पर्सनली काफी खास होने वाला है.
आमिर ने बताया कि उनकी मां इस फिल्म से अचानक जुड़ीं. उनका कोई प्लान नहीं था कि वो अपनी मां से फिल्म में एक्टिंग कराएं. लेकिन डायरेक्टर के कहने पर ऐसा मुमकिन हो पाया. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात करते हुए बताया, 'आमतौर पर अम्मी मुझे नहीं कहती हैं कि वो मेरी फिल्म के शूट पर आना चाहती हैं. मुझे नहीं मालूम कि उन्हें ऐसा क्यों लगा लेकिन एक सुबह जब हम फिल्म का गाना शूट कर रहे थे, तब अम्मी ने मुझे कॉल करके पूछा कि आप कहां शूट कर रहे हैं. आज हमें भी शूटिंग पर आना है.'
'मैंने उनसे कहा चलिए, आप आ जाइए. मैंने उनके लिए गाड़ी भेजी और मेरी बहन को कहा कि आप उन्हें सेट पर ले आएं. वो व्हीलचेयर पर आई थीं. हम एक हैप्पी वेडिंग सॉन्ग शूट कर रहे थे जिसमें हमें बहुत मजा आ रहा था और वो हमें देख रही थीं. इतने में डायरेक्टर प्रसन्ना मेरे पास आए और बोले कि सर अगर आप बुरा ना माने तो आप अम्मी जी से फिल्म के गाने में आने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं? ये फिल्म का आखिरी गाना है, वेडिंग सेलिब्रेशन है. वो हमारी गेस्ट बन सकती हैं. ये मेरे लिए एक इमोशनल बात है और मैं उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाना चाहता हूं.'
फिल्म के गाने में होगा आमिर की मां का गेस्ट अपीयरेंस
आमिर आगे बताते हैं कि वो अपने डायरेक्टर की बात सुनकर थोड़े डर गए थे. उन्हें अपनी मां से गेस्ट अपीयरेंस की रिक्वेस्ट करने के लिए घबराहट महसूस हुई, क्योंकि उनके मुताबिक उनकी मां इस गेस्ट रोल को करने से मना कर देंगी. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रसन्ना से कहा कि तुम पागल हो गए हो? मेरी हिम्मत नहीं होगी अम्मी से पूछने की कि आप फिल्म में काम करो और शॉट दो. वो बहुत जिद्दी हैं, मेरी बात नहीं सुनेंगी. आप अपना टाइम मत बर्बाद करो.'
'प्रसन्ना मुझसे लगातार रिक्वेस्ट करते रहे कि मैं एक बार अम्मी से पूछ लूं. फिर मैंने अम्मी से पूछा कि अम्मी, प्रसन्ना रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप फिल्म में एक शॉट दो बतौर गेस्ट. उन्होंने जवाब में कहा कि हां ठीक है. मैं उनकी बात सुनकर चौंक गया. तो मेरी अम्मी एक-दो शॉट्स में हैं. ये मेरी इकलौती फिल्म है जिसका वो हिस्सा बनी हैं. ये मेरे लिए काफी स्पेशल मोमेंट है. मुझे नहीं मालूम उनके दिमाग में क्या आया था. वो आने वाली 13 जून को 91 साल की होने वाली है, हमारी फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले.'
बहन निखत खान भी होंगी फिल्म का हिस्सा
आमिर ने अंत में अपनी बहन निखत के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि निखत भी फिल्म में एक रोल प्ले कर रही हैं और उनके भी कुछ सीन्स फिल्म में शामिल होंगे. ये पहला मौका है जब वो अपनी बहन के साथ फिल्म में काम कर रहे हैं निखत एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं, तो आमिर का मानना है कि शायद वो उनके साथ आने वाले समय में थोड़ा और काम करेंगे.
बात करें आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के बारे में, तो इस फिल्म से एक्टर 10 नए एक्टर्स का डेब्यू कराने वाले हैं. उनकी फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी शामिल हैं जो फीमेल लीड में नजर आएंगी. उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.