
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) जो भी करते हैं उसे सुर्खियों में आने में देर नहीं लगती. आमिर खान को क्या आपने कभी अपने बेटे संग 'आम टाइम' एंजॉय करते देखा है? नहीं ना. तो ये एपिक मोमेंट देखने के लिए तैयार हो जाइए. आमिर खान की उनके बेटे आजाद संग बहुत ही क्यूट तस्वीरें सामने आई हैं.
आमिर खान की ये तस्वीरें मिस करना होगी भूल
बेटे संग 'आम सेशन' का मजा लेते आमिर खान की तस्वीरें उनकी प्रोडक्शन टीम Aamir Khan Productions ने शेयर की हैं.ये तस्वीरें देख किसी का भी आम खाने का जी ललचा जाए. सुपरस्टार अपने छोटे बेटे आजाद (Azad Rao Khan) संग आम का मजा ले रहे हैं. तस्वीरों में पिता-बेटे की इस जोड़ी को मैंगो बिंज करते देखा जा सकता है, जिसमें आम की भरी हुई प्लेट देखते ही दोनों हाथों से टूट पड़े. आमिर का यह विजुअल उनके फैन्स को बेहद दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि आमिर और आजाद का आम खाता हुआ, यह पल कैंडिड है.

'तू ढंग के कपड़े नहीं पहनता...' Ajay Devgn ने उड़ाया Kapil Sharma का मजाक, कपड़ों पर किया कमेंट
बेटे संग आमिर की तस्वीरें वायरल
सुपरस्टार की तस्वीरों को देखकर उनके फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर पिता और बेटे की जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं. तस्वीरों में आमिर खान (Aamir Khan) और उनके बेटे आजाद कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. तस्वीरें आमिर और उनके बेटे आजाद के मैंगो लव को साफ दिखाती हैं. पहली फोटो में आप देख सकते हैं कैसे आमिर अपने बेटे के लिए आम छिल रहे हैं. आजाद जल्दी से आम खाने का इंतजार नहीं कर पा रहे. वे आम खाने के लिए बेहद एक्साइटेड दिखे.

आमिर ने बेटे संग लिए आम के मजे
डाइनिंग टेबल पर बैठे आमिर (Aamir Khan) और आजाद (Azad Rao Khan) के सामने एक प्लेट में कई सारे आम रखे हैं. अब तैयारी है तो बस खाने की. तो बिना देर किए आमिर और आजाद आम का मजा लेने लगे. दोनों बड़े ही चाव से आम का लुत्फ उठा रहे हैं. आम खाते हुए दोनों पूरी तरह खोए हुए हैं. दोनों का फोकस अपनी अपनी प्लेट पर रखे आमों पर है. बाप-बेटे की इन तस्वीरों ने तो फैंस का दिन ही बना दिया है. आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का फैंस को इंतजार है. मूवी इस साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी.
अगर आपने भी आमिर (Aamir Khan) की बेटे संग आम खाते हुए ये तस्वीरें देख ली हैं तो गारंटी है आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा, सही कहा ना?