बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे इमरान खान पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं. कई बार वह पत्नी अवंतिका संग डिवोर्स को लेकर सुर्खियों में आए. हालांकि, इन्होंने अभी तक मीडिया के सामने अपना पक्ष इस बात पर नहीं रखा है. दोनों ही अलग-अलग रह रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि एक इंटरव्यू में इमरान खान ने अपने करियर को लेकर चर्चा की थी? इसमें उन्होंने बताया था कि आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में उन्हें एक छोटा-सा रोल मिला था.
इमरान खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' थी, लेकिन वह आमिर खान के साथ 'जो जीता वही सिकंदर' में भी नजर आए थे. स्क्रीन स्पेस काफी कम मिला था, लेकिन फिल्म में साइकल चलाते हुए पैंट के नीचे उतरने वाला सीन काफी चर्चित रहा था.
इमरान को नहीं था फिल्म का आइडिया
इमरान ने बताया कि फिल्म मिलना मेरे लिए स्कूल से बाहर आने का एक बहाना था. एक्टिंग बस एक पार्ट थी. इस पर आमिर खान पैंट के नीचे उतरने वाले सीन के बारे में बताते हैं कि उस शॉट के बारे में इमरान को पता ही नहीं था कि उसमें क्या होने वाला है. उस शॉट में हम इसकी पैंट नीचे खींच देंगे, इसे इसके बारे में कुछ बताया ही नहीं गया था. हमने सिर्फ इसको बोला कि तुम्हें साइकलिंग करनी है और उसकी सीट पर खड़ा होना है.
इमरान कहते हैं कि वह केवल इतनी सी बात नहीं थी कि तुम्हें अपनी साइकल की सीट पर खड़ा होना है. मुझे कहा कि इमरान क्या तुम साइकल के पेडल्स पर खड़े हो सकते हो, साइकलिंग करते हुए? मैंने कहा हां, क्यों नहीं, इसमें क्या है? उन्होंने कहा कि तुम नहीं कर सकते, मैंने कहा कि मैं कर सकता हूं. इतने में डायरेक्टर ने कहा कि चलो फिर करके दिखाओ. और मेरी पैंट्स नीचे खींच दी इन लोगों ने. सीन के बाद यह उस बच्चे को मारने के लिए भागा था और काफी गुस्से में था. उस सीन का कोई रीटेक नहीं हुआ था. वह सिंगल टेक शॉट था. और सीन के बाद इमरान रोने लगा था- आमिर ने कहा. असल में इस शॉट का आइडिया आमिर खान का था, जिसके बारे में इमरान को काफी बाद में पता चला. बीच में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान कहती हैं कि हम तुम्हें फिल्म 'डेली बेली' के लिए तैयार कर रहे थे, उसी समय.
Aamir के भांजे Imran Khan को कैसे मिली थी Film Jo Jeeta Wohi Sikander? देखिए जरा ये दिलचस्प कहानी#AamirKhan #ImranKhan #AajNEWJDekhaKya pic.twitter.com/Cr9LLMKsga
— Filmy NEWJ (@FilmyNewj) April 18, 2021
इमरान ने बताया शूटिंग एक्सपीरियंस
इमरान कहते हैं कि वह शूट मेरे लिए काफी मजेदार रहा. सेट पर काफी मस्ती की. हम में से किसी ने भी एक्टिंग या सीन के बारे में बात नहीं की थी. बस एक टेक में उसे ले लिया था. मेरे लिए वह एक्सपीरियंस केवल स्कूल से बाहर आने का एक बहाना बना था. स्कूल में मुझे याद है मैं बैठा हुआ था और क्लास में अचानक से टीचर आया और कहता था कि इमरान प्रिंसिपल के ऑफिस में, मैं सोचने लगा कि आखिर मैंने क्या किया है ऐसा? मैं वहां गया और अपनी मां को देखा. वह काफी सीरियस बैठी थीं. मुझे कहा गया कि फैमिली इमरजेंसी है, तुम्हें जाना पड़ेगा. मैं स्कूल से मां के साथ बाहर जा रहा था और पूछ रहा था क्या हुआ? मां ने कहा चुपचाप चलते रहो. हम गाड़ी में बैठे और उन्होंने कहा कि हम मड आइलैंड जा रहे हैं, शूटिंग के लिए. मैं शॉक्ड रह गया. मैं उस दिन आमिर मामू और मंसूर मामू के साथ हैंगआउट कर रहा था, मां थीं. पूरा परिवार था और वह फिल्म सेट हमारे लिए एक परिवार का साथ होना जैसा था.