सुपरस्टार आमिर खान हर बार अपनी फिल्मों को प्रमोट करने का एक अलग तरीका लेकर आते हैं. इस बार उन्होंने अपने बेटे जुनैद के साथ मिलकर अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को यूट्यूब पर प्रमोट करने का अनोखा तरीका अपनाया है. एक्टर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो जुनैद संग अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का एक सीन परफॉर्म कर रहे हैं.
क्यों भड़के आमिर खान?
आमिर खान ने अपने चैनल 'आमिर खान टॉकीज' पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो अपने घर के नौकर को पहले डांट लगा रहे हैं. जब वो नौकर से कहते हैं कि वो उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' डाउनलोड करके क्यों देख रहा है? तो वो उन्हें बताता है कि दरअसल वो उनकी फिल्म पैसे देकर देख रहा है. इसी सीन में 'अंदाज अपना अपना' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी का भी मजेदार कैमियो नजर आता है. नौकर आमिर खान को बताता है कि जुनैद ने एक नई स्कीम निकाली है जिसकी मदद से वो उनकी फिल्म घर में देख पा रहे हैं.
देखें आमिर खान का ये वीडियो:
जुनैद ने आमिर से की थी लाल सिंह चड्ढा बनाने की रिक्वेस्ट?
इसके बाद आमिर जुनैद के पास जाते हैं जहां जुनैद अपने पिता को चने के झाड़ पर चढ़ाने लगते हैं. जब आमिर की मायूसी देखकर जुनैद उनसे कहते हैं कि वो उन्हें खुश देखकर उदास क्यों हैं? तो इसपर एक्टर बताते हैं कि जब-जब जुनैद खुश हुए हैं, उनका बुरा ही हुआ है. जब उनका बेटा पहली बार खुश हुआ तो उन्होंने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बनाई. फिर जुनैद दोबारा खुश हुए, तो आमिर ने लाल सिंह चड्ढा बनाई जिसकी बदौलत एक्टर के पैसे चले गए.
इसके बाद जुनैद आमिर को दिखाते हैं कि वो अपने घर में उनकी सुपरहिट फिल्म 'सितारे जमीन पर' देख रहे हैं. जिसे सुनकर आमिर कहते हैं कि आखिर ये होगा कैसे? तो इसपर जुनैद कहते हैं कि उन्होंने 100 करोड़ का ऑफर ठुकराकर उनकी फिल्म को सिर्फ 100 रुपये में यूट्यूब पर रिलीज किया है. बेटे की ये बात सुनकर आमिर भड़क जाते हैं और जुनैद को 'नेपो किड' बुलाने लगते हैं.
फैंस को कैसा लगा आमिर का ये अनोखा अंदाज?
आमिर और जुनैद की ये मस्तीभरी वीडियो फैंस को काफी पसंद आई. उन्होंने एक्टर को इस अनोखी मार्केटिंग के लिए सराहा. वो उनके डायलॉग्स को कमेंट में लिखकर हंसते नजर आए हैं. वहीं आमिर की 'नेपो किड' वाली बात पर यूजर्स जुनैद के मजे ले रहे हैं. आमिर करीब डेढ़ महीने बाद अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को डिजीटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 1 अगस्त के दिन रिलीज कर रहे हैं. फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं.