पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस एली अवराम के नए डांस नंबर की वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो में आमिर, एली संग डांस करते नजर आए थे. अब इस डांस नंबर के फर्स्ट लुक के साथ इसकी डिटेल्स भी सामने आ गई है. एक्ट्रेस एली अवराम ने सोशल मीडिया पर आमिर संग अपने नए गाने का फर्स्ट लुक साझा किया है. इसमें आमिर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
जिस गाने को लेकर आमिर और एली के फैंस में एक्साइटमेंट थी अब उसकी रिलीज में देर नहीं है. आमिर और एली फिल्म कोई जाने ना में एक स्पेशल सॉन्ग हर फन मौला में डांस करते नजर आएंगे. यह गाना 10 मार्च को रिलीज होगा. एली ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन भी दिया है. वे लिखती हैं- 'वो (He) हर काम का कलाकार (हरफनमौला) है, वो (She) नृत्य के मंच की रानी है. 10 मार्च को उनसे मिलने को तैयार हो जाएं.' इस तस्वीर में एली और आमिर रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.
नए अंदाज में नजर आए आमिर खान
बात करें आमिर के लुक की तो इसमें एक्टर का लुक उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान जहां अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए बढ़ी हुई दाढ़ी-मूंछ और पगड़ी में नजर आए वहीं अब इस डांस नंबर के लिए उन्होंने एकदम अलग गेटअप कैरी किया है. एली के साथ उनकी जोड़ी पोस्टर में तो अच्छी लग रही है, अब उनके साथ डांस में आमिर ने कैसे अपनी पकड़ बनाई है, यह देखना दिलचस्प होगा.
क्रिसमस पर रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
मालूम हो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. यह हॉलीवुड फिल्म 'द फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में वे करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे. फिल्म से उनके लुक्स काफी वायरल हुए थे. लोगों में लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी बज भी बना हुआ है. देखने वाली बात होगी कि तीन साल बाद आमिर लाल सिंह चड्ढा के जरिए फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं.