scorecardresearch
 

आलिया की गंगूबाई... में दिखाए गए गलत तथ्य? रिलीज से पहले विरोध प्रदर्शन

रिलीज से पहले अब आलिया और संजय लीला भंसाली की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. मुंबई के कमाठीपुरा में रहने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि भंसाली की फिल्म में दिखाए गए कई तथ्य गलत हैं और सिर्फ उनके समाज को बदनाम करने की एक साजिश है.

Advertisement
X
गंगूबाई काठियावाड़ी पोस्टर
गंगूबाई काठियावाड़ी पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुश्किलों में फंसी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी
  • फिल्म पर गलत तथ्य दिखाने का आरोप
  • फिल्म के खिलाफ होगा विरोध

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की महत्वकांक्षी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में आलिया भट्ट को लीड रोल में रखा गया है. कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ फिल्म का टीजर काफी पसंद किया गया है और आलिया के अंदाज ने भी सभी को इंप्रेस कर दिया है. 30 जुलाई को फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है.

आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी मुश्किलों में

लेकिन रिलीज से पहले अब आलिया और संजय लीला भंसाली की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. मुंबई के कमाठीपुरा में रहने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि भंसाली की फिल्म में दिखाए गए कई तथ्य गलत हैं और सिर्फ उनके समाज को बदनाम करने की एक साजिश है. 'कमाठीपुरा की आवाज के नाम से वहां पर काम करने वाले एक संगठन ने फिल्म के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है- कमाठीपुरा के साथ जुड़े इतिहास को सुधारने में यहां के लोगों की काफी मेहनत रही है. लेकिन ये फिल्म वर्तमान तो खराब करेगी ही, लेकिन भावी पीढ़ियों पर भी इसका असर ठीक नहीं पड़ेगा.

फिल्म में दिखाए गए गलत तथ्य?

कहा तो ये भी जा रहा है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के मेकर्स कमाठीपुरा के 200 साल पुराने इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. फिलम में दिखाए गए तथ्य ना सिर्फ सच्चाई से दूर हैं बल्कि कई मायनों में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं. मेकर्स पर आरोप ये भी लगे हैं कि वे दूसरे के दर्द का इस्तेमाल कर अपना फायदा निकालने की होड़ में हैं. इन आरोपों पर संजय लीला भंसाली या फिर फिल्म से जुड़े किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन कमाठीपुरा के लोगों का गुस्सा बता रहा है कि वे आलिया की इस फिल्म को आसानी से रिलीज नहीं होने देंगे.

Advertisement

रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इलाके में काम कर रहे संगठन ने जोर देकर कहा है कि फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. मेकर्स को पर्दाफाश कर फिल्म के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा. इस प्रदर्शन में बच्चे से लेकर महिला तक, सभी को शामिल करने की तैयारी है. वैसे मालूम हो कि असल जिंदगी में गंगूबाई काठियावाड़ी ने मुंबई के कमाठीपुरा में ही बतौर सेक्स वर्कर अपने काम की शुरुआत की थी. उनकी जिंदगी के कई नाटकीय मोड़ इस जगह के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में गंगूबाई काठियावाड़ी के मेकर्स इस जगह को फिल्म में किस अंदाज में दिखाते हैं, इस पर सभी की पैनी नजर रहने वाली है.

Advertisement
Advertisement