3 इडियट्स बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्मों में शुमार है, रिलीज के 15 साल बाद भी इसकी बैकस्टोरीज की चर्चा होती है. फिल्म में आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी के साथ ओमी वैद्य भी अहम रोल में थे. ओमी ने चतुर उर्फ साइलेंस का किरदार निभाया था. हालांकि उन्होंने ऑडिशन किसी और कैरेक्टर के लिए दिया था.
ओमी ने बताया कि जब वो ऑडिशन देने गए थे तो उन्हें राजू रस्तोगी (जिसे बाद में शरमन जोशी ने निभाया था) की लाइन्स दी गई थीं. पर वो रिजेक्ट हो गए थे. फिर वो एक दूसरी फिल्म को साइन करने वाले थे इससे पहले ही उन्हें वापस 3 इडियट्स के मेकर्स से कॉल आ गया था.
फिल्म के लिए छोड़ दिया था अमेरिकन शो
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ओमी वैद्य ने कहा कि हॉलीवुड में काम करने के दौरान वो डेवलप्मेंट ऑफिस से जुड़े हुए थे. उस वक्त कास्टिंग टीम न्यूकमर्स को सर्च कर रही था, खासकर वो जो अमेरिकन-हिंदी मूल के एक्टर्स हों. उस दौरान को ओमी भारत में एक दोस्त की शादी अटेंड करने आए थे, जहां से उन्हें 3 इडियट्स के ऑडिशन का पता चला. ओमी ने बताया कि वो कभी बॉलीवुड फिल्मों के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे, उनका फोकस हमेशा से अमेरिकन प्रोजेक्ट में रहा है.
ओमी बोले- जब मैं गया, तो उन्होंने मुझे राजू रस्तोगी की लाइनें दीं. मैं वहां करीब चार घंटे बैठा रहा और दो पन्नों की लाइनें प्रैक्टिस करता रहा. हालांकि, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि मैं उस भाषा को ठीक से नहीं बोल पा रहा और उन्होंने उन्हें अपना समय देने के लिए धन्यवाद दिया.
मुंडवाए थे बाल
ओमी वैद्य ने बताया कि 3 इडियट्स के लिए ऑडिशन के अगले लेवल में जाने के लिए उन्होंने एक हॉलीवुड सीरीज का बड़ा मौकार छोड़ दिया था. उन्हें 'हाउ आई मेट योर मदर' में काम मिलने वाला था. टीम को ऑडिशन भी बहुत पसंद आया. लेकिन 3 इडियट्स में तब तक आमिर खान की कास्टिंग हो गई थी. तो राजू हीरानी की टीम ने ओमी से न्यू मैक्सिको वापस आने के लिए कहा. राजू ने ओमी से कहा कि अपनी हिंदी में सुधार करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वो जिस कैरेक्टर के लिए ओमी को साइन करना चाहते हैं उसकी हिंदी गड़बड़ होनी जरूरी है.
इसके बाद की कहानी तो जगजाहिर है. ओमी ने चतुर का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. उन्होंने रोल के लिए अपने कई बदलाव किए, जिसमें यंग से ओल्ड दिखने के लिए वजन बढ़ाने से लेकर, सिर मुंडवाना तक शामिल है.
बता दें, 3 इडियट्स फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी, इसमें आमिर, माधवन, शरमन के साथ बमन ईरानी, करीना कपूर और मोना सिंह भी थीं.