scorecardresearch
 

73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को आया ब्रेन स्ट्रोक, चल रहा इलाज, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

एक्टर-पॉलिटीशियन मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था, जिसके कारण उन्हें भर्ती किया गया. एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Stroke था. कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में मिथुन का इलाज हो रहा है. कई डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती

10 फरवरी की सुबह खबर आई कि मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मिथुन को सीने में दर्द उठा, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब अस्पताल की ओर से एक स्टेटमेंट जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि मिथुन हॉस्पिटल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. 

एक्टर-पॉलिटीशियन मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था, जिसके कारण उन्हें भर्ती किया गया. एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Stroke था. कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में मिथुन का इलाज हो रहा है. कई डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है. वो बेहतर कर रहे हैं और पूरी तरह से कॉन्शियस हैं. हालांकि, उन्हें थोड़ी कमजोरी है वो भी बॉडी के निचले हिस्से में.

डॉक्टर्स ने जारी किया हेल्थ अपडेट
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर मिथुन को प्राइवेट अस्पताल में सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर लाया गया था. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. मिथुन का दिमाग का MRI, रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी कई टेस्ट हुए. एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया है जो ब्रेन से ताल्लुक रखता है. 

अभी वो पूरी तरह से कॉन्शियस हैं और अच्छा कर रहे हैं. उन्हें जॉक्टर्स ने सॉफ्ट डायट पर रखा है. न्यूरोफिजीशियन उन्हें देख रहे हैं. कई डॉक्टर्स की निगरानी में वो हैं. इसके अलावा कार्डियवस्कुलर और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट भी उनका चेकअप कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. इसपर खुशी जाहिर करते हुए मिथुन ने कहा था- ये पुरस्कार पाकर खुश हूं. मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. ये बहुत अद्भुत और अलग अहसास है. मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2023 में मिथुन को सुमन घोष की सुपरहिट बंगाली फिल्म Kabuliwala में देखा गया था. वहीं 2022 में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में रिटायर्ड IAS का रोल अदा करने के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' से भी नवाजा गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement