scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स‍िकंदर-जाट के बाद इन एक्शन फ‍िल्मों के ल‍िए रहो तैयार, सिनेमाघर में होगी जमकर मार-धाड़

साल 2025 की एक्शन फिल्में
  • 1/6

साल 2025 एक्शन फिल्मों के नाम रहने वाला है. जनवरी से अब तक कई फिल्में आ चुकी है, जो एक्शन से भरपूर थी. चाहे वो सलमान खान की सिकंदर फिल्म हो या फिर हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार'. वहीं एक्सन से भरपूर 'जाट' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आने वाले दिनों में भी कई फिल्में ऐसी है जो एक्शन से भरपूर रहने वाली है. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के नाम और उसके हीरो और विलेन के बारे में.
 

सनी देओल और रणदीप हुड्डा
  • 2/6

सनी देओल की फिल्म 'जाट' बैसाखी के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म में सनी देओल का सामना खूंखार विलेन बने रणदीप हुड्डा से है. फिल्म में दोनों जबरदस्त एक्शन फॉर्म में हैं. कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड बना ल‍िए हैं. 
 

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर
  • 3/6

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की मोस्ट अवटेड फिल्म 'वॉर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सिक्वल है. फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 

Advertisement
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त
  • 4/6

टाइगर श्रॉफ की बाघी सीरीज का चौथा भाग जबरदस्त एक्शन लेकर आने वाला है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ का सामना संजय दत्त से होने वाला है. 'बागी 4' इस साल 5 सितंबर को रिलीज होगी.
 

आलिया भट्ट और  बॉबी देओल
  • 5/6

YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट जबरदस्त एक्शन करती नजर आने वाली हैं.  फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का सामना बॉबी देओल से होने वाला है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.
 

विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह
  • 6/6

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो रणवीर सिंह से लड़ते नजर आएंगे. यह शाहरुख खान की फिल्म डॉन का सिक्वल है. फिल्म का रिलीज डेट अभी सामने नहीं आया है. उम्मीद है साल के अंत तक इसे रिलीज किया जाए. 
 

Advertisement
Advertisement