इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. इसमें विक्की कौशल की 'छावा' और नुसरत भरूचा की मच अवेटेड हॉरर फिल्म 'छोरी 2' भी शामिल है. इस बार सोहा अली खान लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फैन्स इस फिल्म को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
नुसरत भरूचा की मच अवेटेड फिल्म 'छोरी 2'अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. इसमें सोहा अली खान भी नजर आ रही हैं. साल 2021 में आई 'छोरी' की ये सीक्वल है. अगर आप हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इसे देख सकते हैं.
विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म 'छावा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. विक्की के साथ रश्मिका मंदाना इसमें नजर आ रही हैं. ये मराठा किंग छत्रपति सांभा जी महाराज की कहानी पर आधारित है.
तेलुगू फिल्म 'कोर्टः स्टेट वर्सेस अ नोबडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये एक लीगल ड्रामा फिल्म है. एक वकील की कहानी है जो सिस्टम के खिलाफ जाकर एक टीनेज को बचाता है.
जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'डॉक्टर हू' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इस बार आप बेलिंडा की धरती पर वापसी की कहानी इस सीजन में देखेंगे.
एजाज खान और पूजा गौर की वेब सीरीज 'अदृश्यम' का सीजन 2 रिलीज हो चुका है. स्पाई थ्रिलर ये वेब सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
तमिल फिल्म 'टेस्ट' भी ओटीटी पर आ चुकी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें आर माधवन और नयनतारा के साथ एक्टर सिद्धार्थ भी हैं. ये एक टीचर, साइंटिस्ट और नेशनल लेवल क्रिकेटर की कहानी है.
फिल्म Crazxy, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. 28 फरवरी में सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था. सोहम शाह की इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अमेजन एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज रिलीज हुई है 'लूट कांड'. तान्या, ज्यानेंद्र और साहिल मेहता इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज दो भाइयों पर आधारित है जो बैंक लूटने का प्लान करते हैं, लेकिन कैसे इसमें ट्विस्ट आता है, ये देखना दिलचस्प हो सकता है.