साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है. (Photo: T-Series)
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक भूषण कुमार ने 2026 और उसके बाद का एक रोडमैप तैयार किया है. जिसमें साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की फिल्में शामिल हैं. देखिए उनकी लिस्ट... (Photo: Yogen Shah)
भूषण कुमार ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ हाथ मिलाया है. जो अपनी फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद सातवें आसमान पर हैं. उनकी अगली फिल्म 'स्पिरिट' है, जिसमें पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे. फिल्म 5 मार्च 2027 को रिलीज होगी. (Photo: @InSpiritMode)
इसके अलावा, रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ 'एनिमल पार्क' को लेकर भी काफी चर्चा है. जो 'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. 2027 में इस पर काम शुरू होगा. (Photo: T-Series)
फिल्म 'हनुमान' की सफलता के बाद भूषण कुमार अब डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ मिलकर 'जय हनुमान' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभाएंगे. (Photo: T-Series)
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है. 'भूल भुलैया 2' और '3' की भारी सफलता के बाद भूषण कुमार अब 'भूल भुलैया 4' की तैयारी में हैं. (Photo: T-Series)
वहीं, कॉमेडी के शौकीनों के लिए 'धमाल 4' भी कतार में है. इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और संजय मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे. (Photo: T-Series)
कार्तिक आर्यन के पास सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि एक बेहद खास रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा भी है. जो काफी समय से रिलीज के इंतजार में है. इसका डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं. (Photo: T-Series)
बॉलीवुड के अलावा भूषण कुमार की नजर साउथ पर भी हैं. स्पिरिट के बाद प्रभास के साथ वह हनु राघवपुडी के डायरेक्शन में एक और फिल्म ला रहे हैं. (Photo: T-Series)
वहीं, 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार के साथ मिलकर रामचरण की अगली फिल्म को भी भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. माना जा रहा है ये एक्शन फिल्म होगी. (Photo: T-Series)
RRR फेम जूनियर एनटीआर और केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म 'ड्रैगन' पर भी टी-सीरीज वाले ही पैसा लगा रहे हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल तौर पर टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है. (Photo: T-Series)