बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल जब भी बड़े पर्दे पर दहाड़ते हैं, लोग वो देखना बेहद पसंद करते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'जाट' भी उसी फॉर्मुला पर बनी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. अब नई फिल्म 'बॉर्डर 2' में भी वही देखने को मिलेगा.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी की 'बॉर्डर 2' कुछ ही दिनों में रिलीज होनी है. करीब 28 सालों के बाद फिल्म का सीक्वल बड़े पर्दे पर लौट रहा है, जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में आए 'बॉर्डर 2' के ट्रेलर ने उस एक्साइटमेंट को एक लेवल ऊपर भी किया.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काफी सीरियस नजर आए. जो रोल एक्टर फिल्म में निभा रहे हैं, वो काफी गंभीर दिखाया गया है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
'बॉर्डर 2' में अपने रोल के लिए सनी ने काफी मेहनत की है. वो 67 साल की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन कर रहे हैं. फोटोज में सनी फिल्म की टीम और डायरेक्टर अनुराग सिंह के साथ काफी बातचीत करते नजर आए.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
शूटिंग के बीच में सनी ने अपने को-स्टार वरुण धवन के साथ कुछ हंसी-खुशी के पलों को भी एन्जॉय किया. वरुण, जो फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल प्ले कर रहे हैं, उन्होंने सनी के साथ काफी मस्ती की.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान सनी को नदी के किनारे थोड़ा आराम करते हुए भी देखा गया. उनका फिल्म को लेकर जज्बा देखकर फैंस भी बेहद खुश दिखे.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी की 'बॉर्डर 2' के सेट से बीटीएस फोटोज देखकर फैंस का दिल भर आया. यूजर्स कमेंट सेक्शन में सिर्फ इसी फिल्म की बात कर रहे हैं. उन्हें यकीन है कि 'गदर' की तरह, 'बॉर्डर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बनाएगी.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
बात करें 'बॉर्डर 2' फिल्म की, तो ये 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ी गई लड़ाई का एक पहलू दिखाएगी. पिछली 'बॉर्डर' में बैटल ऑफ लोंगेवाला को दिखाया गया. इस बार ये फिल्म जमीन, आसमान और पानी पर लड़ी गई लड़ाइयों को दिखाएगी. फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ शामिल हैं. ये 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Photo: Instagram @iamsunnydeol