हमेशा से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था, कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने कदम रखा था तो लोगों की नजर उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर पर भी बनी हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती नजर आती हैं. खुशी कपूर के इंस्टाग्राम पर आप कई तस्वीरें उनकी बहन जाह्नवी कपूर के साथ भी देख सकते हैं.
बॉम्बे टाइम्स से बात चीत के दौरान प्रोड्यूसर बोनी कपूर कहा, "हां, खुशी को भी एक्टिंग का काफी शौक है. आप जल्द ही इससे जुड़ा एक बड़ा एनाउंसमेंट सुनने वाले हैं.' बातचीत के समय बोनी ने यह भी साफ कर दिया कि बोनी खुद खुशी को लॉन्च नहीं करेंगे.
बता दें जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर को भी खुद बोनी कपूर ने लांच नहीं किया था. बल्कि जाह्नवी को करण जौहर ने फिल्म 'धड़क' से लॉन्च किया था और अर्जुन कपूर को फिल्म 'इश्कजादे' से यश राज बैनर ने लॉन्च किया था.
बात चीत के दौरान बोनी ने इस बात का जिक्र किया कि वे खुशी को खुद क्यों नहीं लांच करेंगे उन्होंने कहा, "मेरे पास काफी जान पहचान है जिसके द्वारा मैं खुशी को लांच कर सकता हूं. एक पिता होने के नाते मैं ऐसा नहीं करूंगा क्यूंकि इससे उन्हें कठिनाइयों का एहसास नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा, "एक फिल्म मेकर होने के नाते ये एक असहनीय बात होगी और ना ही ये किसी एक्टर के लिए सही होगा. अनिल भी पहले से ही एक एक्टर के तौर पर नजर आ चुके थे. इसलिए इस चीज का ज्यादा असर नहीं पड़ा. लेकिन संजय के लिए ये बात अच्छी साबित नहीं हुई.
बोनी कपूर ने संजय को फिल्म प्रेम में तब्बू के साथ लांच किया था. उनकी ये फिल्म 1995 में रिलीज कि गई थी. जिसपर बोनी ने कहा, "मैं ऐसा मानता हूं कि ये फिल्म उनके करियर के खिलाफ थी और मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि वे अब ओटीटी प्लेटफार्म में बेहद ही रोमांचक किरदारों को निभाते नजर आ रहे हैं.