एक्ट्रेस गौहर खान हसबैंड जैद दरबार संग उदयपुर में हनीमून पर हैं. राजस्थान के इस खूबसूरत शहर उदयपुर से कपल ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है. इनमें गौहर और जैद एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते और टुक-टुक राइड का लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं.
गौहर और जैद ने अपने इंस्टा स्टोरी पर टुक टुक राइड का वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों चेहरे पर मास्क लगाए कैमरे पर विक्टरी साइन दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा गौहर ने राजस्थानी फोल्क डांस का वीडियो भी शेयर किया है.
गौहर ने अपनी सोलो फोटो भी साझा की है. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मिसेज बनने के बाद पहला मिनी हॉलीडी'. उनकी इस तस्वीर पर जैद ने रिएक्ट किया- 'खूबसूरत तुम और खूबसूरत तस्वीर'.
जैद दरबार ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौहर के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. उन्होंने ब्रेकफास्ट करते फोटो साझा करते हुए लिखा- 'ब्रेकफास्ट विद माई लेडी'. उनकी यह फोटो उदय महल से थी.
जैद ने गौहर संग मेहरानगढ़ किले से शानदार फोटो फैंस के साथ शेयर की है. इसमें वे गौहर को गले लगाए देखे जा सकते हैं, वहीं उनके पीछे डूबते सूरज का बेहतरीन नजारा भी दिख रहा है.
फोटो के साथ ही जैद ने लिखा- 'आखिरकार हमारा वक्त'. शादी के बाद ये पहली बार है जब गौहर और जैद एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए हैं. अब वे अपने इस मिनी हॉलीडे को खूब एंजॉय करते देखे जा सकते हैं.
गौहर और जैद की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी. शादी के तुरंत बाद गौहर, तांडव वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हो गई थीं. शादी के बाद एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.