बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर नपा-तुला जवाब देते हैं. खासकर कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक्स पर ये कम ही बोलना पसंद करते हैं. हालांकि, कई बार बयान देने या स्टेटमेंट जारी करने में इनसे गलतियां भी हुई हैं, जिसके बाद ट्रोल्स का सामना इन्हें करना पड़ा है. इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने रंग-रूप और पर्सनैलिटी के साथ कास्टिज्म को लेकर गलती से बयान दिए, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए. सोनम कपूर से लेकर आमिर खान तक इस कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं. आइए जानते हैं इन्हीं के बारे में...
मशहूर टीवी एंकर संग सारा अली खान ने भी एक बार इंटरव्यू के दौरान लोगों के रंग पर कमेंट कर दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं. सारा अली खान ने कहा था कि अगर आप टैन होना चाहते हैं तो ऐसे में थोड़ा चेहरे पर ब्रॉन्जर लगा लें. साथ ही अगर आप गोरा दिखना चाहते हैं तो थोड़ा पाउडर लगा सकते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दिए बयानों के चलते कंगना रनौत सुर्खियों में आई थीं. ऐसे में उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत के बीच भी बहस हुई थी, जिसके बाद 'पंगा' एक्ट्रेस ने उन्हें पॉर्न स्टार कह डाला था. दरअसल, कंगना रनौत एक चैनल पर लाइव इंटरव्यू दे रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उर्मिला को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिए थे.
करीना कपूर खान ने प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकन एक्सेंट का मजाक उड़ाते हुए कॉमेंट किया था. करीना को लगता था कि प्रियंका काफी बनावटी एक्सेंट के साथ अंग्रेजी बोलती हैं. करीना ने यह कॉमेंट करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में किया था.
महेश भट्ट भी बेटी पूजा भट्ट को लेकर एक खराब कॉमेंट करने के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं. एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था कि वह पूजा भट्ट से शादी कर लेते, अगर वह उनकी बेटी न होती तो. महेश ने यह कई सालों पहले मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था.
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सेक्स को कनेक्ट करने के चलते नेहा धूपिया भी ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लगता है कि दुनिया में बहुत सारी चीजें बदल रही हैं, लेकिन हम में से कोई भी इस बात से भी नहीं मुकर सकता है कि शाहरुख कान और सेक्स के अलावा ही चीजें बदल रही हैं.
एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर संग दोबारा काम करने को लेकर शाहिद कपूर ने कॉमेंट किया था जो फैन्स के गले के नीचे नहीं उतरा था. शाहिद कपूर ने कहा था कि मैं उनके साथ दोबारा काम करने में दिलचस्पी रखता हूं. मुझे लगता है कि बतौर एक्टर अगर मेरा प्रोड्यूसर किसी गाय या भैंस के साथ मुझे रोमांस करने के लिए कहेगा तो मैं वह भी करूंगा.
सोनम कपूर भी अपने कॉमेंट करने के चलते ट्रोल्स का शिकार हो चुकी हैं. दरअसल, सोमन और ऐश्वर्या दोनों ही एक शैंपू की ब्रैंडिंग करती थीं. सोमन का कहना था कि जब वह यंग लोगों के लिए शैंपू को प्रमोट कर रही हैं तो ऐश्वर्या वहीं, बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए इसका कैंपेन कर रही हैं. ऐश्वर्या को सोनम की यह बात पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद उन्होंने सोमन को कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट वॉक से रोका था. इस चांस को मिस करने के बाद सोमन ने कहा था कि ऐश्वर्या ने मेरे पिता के साथ काम किया है तो ऐसे में मैं उन्हें आंटी ही बुलाऊंगी न?