scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी के लिए छोड़ा संगीत, फिर हुआ तलाक, 20 साल बाद लौटीं दिल्ली की सर्दी गाने वाली श्वेता शेट्टी

श्वेता शेट्टी
  • 1/9

पिछले 20 सालों से लाइमलाइट से दूर इंडीपॉप की बेस्ट सिंगर श्वेता शेट्टी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 1990 के दशक के दौरान जब लड़कियों का इंडीपॉप वर्जन में गाना-गाना पसंद किया जाता था, उस वक्त श्वेता शेट्टी अपनी अलग आवाज के साथ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं. 
 

श्वेता शेट्टी
  • 2/9

अपने चार्टबस्टर पॉप हिट के लिए वे जानी जाती हैं. इस लिस्ट में कुछ हिट गाने जैसे जॉनी जॉनी जोकर, दीवाने तो दीवाने है जैसे गाने शामिल है. श्वेता के कुछ गाने बॉलीवुड में भी काफी पॉपुलर हुए. इन गानों में पोस्टर लगवा दो, दिल्ली की सर्दी, रुक्मिणी जैसे गाने शामिल है. 

श्वेता शेट्टी
  • 3/9

अब श्वेता शेट्टी अपनी अलग आवाज के साथ 20 सालों में वापसी करने को तैयार हैं. श्वेता अपने गाने 'जलने में है मजा' के डिस्को वर्जन के साथ एक बार फिर धूम मचाएंगी. ये गाना बेहद ही पुराना है और इस गाने को दिल्ली इस्थित प्रोड्यूसर Adi F री-क्रिएट कर रहे हैं. 

Advertisement
श्वेता शेट्टी
  • 4/9

श्वेता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "ये मेरे सारे गानों में से बेहद ही अलग गाना है. कोविड के दिनों में जब मैं अपने पुराने कामो को देख रही थी तो मैंने Adi F से बात की और कहा कि क्या हम 1990 के गानों को आज के म्यूजिक के साथ दोबारा ला सकते हैं"

श्वेता शेट्टी
  • 5/9

उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसा गाना बाहर लाना चाहती थी जो लोगों को खुश कर सके और उन्हें नाचने में मजबूर कर दे. 1990 का दशक सबसे ज्यादा केयरफ्री और कुछ अच्छे पलों में से एक थे. मुझे हमेशा से ही रेट्रो डिस्को को मिलाना था और साथ ही स्टाइलिंग और आउटफिट 90s के साथ मैच करना था" 

श्वेता शेट्टी
  • 6/9

जब उनसे पूछा गया कि आखिर दोबारा आने में 20 साल क्यों लगे? तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मैं अपनी शादी और डाइवोर्स की वजह से म्यूजिक से दूर रही". 

श्वेता शेट्टी
  • 7/9

श्वेता से जब पूछा गया कि आखिर कैसे उन्होंने इस मुश्किल समय का सामना किया. तब उन्होंने कहा कि योग ने उनकी बहुत मदद की और उन्हें इन सब चीजों को झेलने की हिम्मत दी उन्होंने कहा, "मैंने बहुत कुछ सहा है क्योंकि मैं म्यूजिक से दूर थी और ये बात मुझे तोड़ रही थी".

श्वेता शेट्टी
  • 8/9

"जिसके बाद से मैं अपने पास्ट में बिलकुल नहीं जीती और अपने फ्यूचर के बारे में बिलकुल नहीं सोचती. मैं बस अपने आज के लिए जीती हूं, मैं इस नए गाने को जितना लोगों तक पहुंचा सकती हूं उतना कोशिश करूंगी. मैं वो करना चाहती हूं जिसमें मैं बेस्ट हूं और वो है बेहद ही शानदार म्यूजिक बनाना."
 

श्वेता शेट्टी
  • 9/9

Picture Credit: @shweta_shetty_world \ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement