scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नीति मोहन ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 1/9

पॉपुलर सिंगर नीति मोहन मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. जिसकी पहली झलक अब नीति ने इंस्टा पर शेयर की है. नीति ने बेटे के नाम का खुलासा भी किया है.
 

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 2/9

नीति और निहार पांड्या के बेटे का नाम आर्यवीर है. बच्चे की क्यूट तस्वीरें शेयर करते हुए नीति ने कैप्शन में लिखा- बच्चे का हाथ पकड़ना इतना बेशकीमती एहसास है जो आज से पहले कभी नहीं महसूस किया. आर्यवीर ने पैरेंट्स के रूप में हमें चुना. इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. उसने हमारी जिंदगी में खुशियों को बढ़ा दिया है. 

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 3/9

नीति की इस पोस्ट पर फैंस समेत सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. तस्वीरों में नीति मोहन ने बेटे को गोद में पकड़ा हुआ है. नीति के साथ उनके पति निहार पांड्या भी मौजूद हैं.
 

Advertisement
नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 4/9

बेटे के आने से कपल की जिंदगी कितनी खुशनुमा हो गई है, इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर ही होता है. नीति और निहार ने बेटे की झलक तो दिखाई है लेकिन बेटे का चेहरा छुपा रखा है. इन कैंडिड फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है.

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 5/9


नीति के प्रेग्नेंसी लुक्स वायरल हुए थे. सिंगर ने बेबी बंप दिखाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं. एक फोटो में निहार नीति के बेबी बंप को किस करते हुए भी नजर आए थे. नीति और निहार ने साल 2019 फरवरी में शादी की थी. 
 

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 6/9

बच्चे के जन्म के बाद फैंस को ये गुडन्यूज देते हुए निहार पांड्या ने इंस्टा पर लिखा था- मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे बच्चे को वो सब कुछ सिखाने का मौका दिया है जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. वो हर दिन मेरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा प्यार भरती रही है. 'सबसे जरुरी बात ये है कि नीति और हमारा न्यू बोर्न दोनों स्वस्थ और ठीक हैं. मुंबई में इस बादल/बरसात के दिन, हमारे घर 'SON-rise' हुआ. सभी के प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.' 

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 7/9

नीति मोहन पॉपुलर सिंगर हैं. वे मराठी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी, इंग्लिश, कन्नड़ भाषाओं में गाने गा चुकी हैं. शक्ति मोहन, कृति मोहन और मुक्ति मोहन उनकी बहनें हैं. नीति टीवी शोज जज भी कर चुकी हैं.

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 8/9


नीति ने सिंगिंग रियलिटी शो म्यूजिक का महा मुकाबला, राइजिंग स्टार 3, द वॉइस इंडिया जज किए हैं. अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए नीति मोहन को कई सारे अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है. नीति सोचा न था, बॉम्बे वेलवेट मूवी में कैमियो कर चुकी हैं.
 

नीति मोहन, निहार पांड्या
  • 9/9

Photos: Neeti Mohan Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement