एक्टर अर्जुन रामपाल अक्सर अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. इस बार का भी उनका मेकओवर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.
गुरुवार को अर्जुन को हेयरस्टाइलिस्ट Aalim Hakim के सैलून पर देखा गया. यहीं पर उन्होंने अपने नए लुक से सभी को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने अपने बालों को ब्लॉन्ड करा लिया है. एक नजर में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.
इसी के साथ अर्जुन ने बालों को काफी शॉर्ट भी करा लिया है. अपने न्यू हेयर लुक के साथ अर्जुन ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक शेड्स और ब्लैक मास्क कैरी किया हुआ था.
अर्जुन ने ये लुक फिल्म धाकड़ के लिए लिया है. उन्होंने सोशल मीडया पर भी कई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने हेयरस्टाइलिस्ट को थैंक्स भी कहा है. अर्जुन का ये नया हेयरस्टाइल खूब चर्चा में है.
बता दें कि अर्जुन कपूर कोविड 19 से जंग लड़ चुके हैं. 19 अप्रेल 2021 को वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, उन्होंने इससे काफी हिम्मत और पॉजिटिविटी से जंग लड़ी. अब अर्जुन बिल्कुल फिट हैं.
वर्क फ्रंट पर अर्जुन को जी5 की नेल पॉलिश में देखा गया था. इसमें मानव कौल, मधू, रजित कपूर और आनंद तिवारी जैसे स्टार्स भी थे.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में वो कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ में नजर आएंगे. इस फिल्म में कंगना का जबरदस्त एक्शन दिखेगा.