सिंगर नीति मोहन के घर खुशियों ने जन्म लिया है. वो मां बन गई हैं. नीति ने 2 जून 2021 को बेटे को जन्म दिया है. पति निहार पांड्या ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए फैंस के साथ खुशी शेयर की.
निहार ने सोशल मीडिया पर अपनी और नीति की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में निहार नीति को माथे पर किस करते दिख रहे हैं. फोटो में नीति का बेबी बंप भी देखा जा सकता है.
इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने बेटे के पैदा होने की बात बताई. उन्होंने लिखा- 'मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे बच्चे को वो सब कुछ सिखाने का मौका दिया है जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है. वो हर दिन मेरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा प्यार भरती रही है.'
'सबसे जरुरी बात ये है कि नीति और हमारा न्यू बोर्न दोनों स्वस्थ और ठीक हैं. आज मुंबई में इस बादल/बरसात के दिन, हमारे घर 'SON-rise' हुआ. सभी के प्यार के लिए शुक्रियाअदा करते हैं.'
नीति और निहार 15 फरवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की जोड़ी शानदार है. सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव हैं. नीति ने अपना प्रेग्नेंसी फेज भी काफी एंजॉय किया.
सोशल मीडिया पर उनके डांस के वीडियोज भी वायरल हुए. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताते हुए नीति ने लिखा था- 'मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि ये प्रेग्नेंसी जर्नी कितनी खूबसूरत है. ये एक चमत्कार है कि एक जान अपने अंदर ग्रो करती है.'
वर्क फ्रंट पर नीति मोहन इंडस्ट्री की बेस्ट सिंगर्स में से एक हैं. नीति ने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज दी है. वहीं निहार एक्टर हैं.