सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' हर किसी को बेहद पसंद है. फिल्म को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है. फिल्म में सलमान खान तो थे ही फैंस के पसंदीदा एक्टर में से एक, लेकिन सलमान के अलावा फिल्म में एक किरदार ऐसा भी था जिसके कारण यह फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई.
picture credit: Salman khan films
वो किरदार था 'मुन्नी' का, जिसे बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. आज यानी 3 जून 2021 को हर्षाली मल्होत्रा का जन्मदिन है और वे 13 साल की हो गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के साथ फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में डेब्यू किया था जिसके लिए उनको काफी सराहा गया था.
picture credit: Salman khan films
उनके जन्मदिन के खास मौके पर आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो कम लोग ही जानते होंगे. हर्षाली सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि धारावाहिकों और विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें सीरियल क़ुबूल है और लौट आओ तृषा शामिल हैं.
फिल्म बजरंगी भाईजान से फेम पाने के बाद हर्षाली मल्होत्रा कई टीवी कमर्शियल और प्रिंट ऐड में भी नजर आई हैं. साल 2016 में हर्षाली Moroccan पॉप स्टार Saad Lamjarred के सॉन्ग Salam Alaikum में दिखाई दी थीं.
अपने इस सॉन्ग के बाद हर्षाली किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. आपको बता दें कि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
picture credit: Salman khan films
आपको बता दें बजरंगी भाईजान में हर्षाली की एक्टिंग इतनी बेहतरीन थी कि उन्हें 2015 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन में मिला था. यह सबसे कम उम्र में इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली एक्ट्रेस बनीं. हर्षाली ने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए स्क्रीन अवॉर्ड जीता. इसके अलावा उन्होंने अपने नाम कई अवॉर्ड किए.
picture credit: Salman khan films
फिल्म में हर्षाली ने गूंगी लड़की का किरदार निभाया, जो भारत में गलती से रह जाती है और जिसका घर पाकिस्तान में होता है. इनकी मासूमियत पर दर्शक फिदा हो गए थे. आज भी इन्हें मुन्नी नाम से लोग जानते हैं. फिल्म का किरदार दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ गया है.