एक्टर वरुण धवन की नताशा दलाल संग शादी के बाद अब इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि अगला नंबर किसका होने वाला है. अब कौन सा बॉलीवुड सेलेब शादी के बंधन में बंधता दिखने वाला है.
नाम तो कई सारे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की जिनको लेकर कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द अपने अपने बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा से शादी कर सकती हैं.
वैसे इन अटकलों ने जोर इसलिए पकड़ा है क्योंकि वरुण धवन की तरफ से एक बड़ी हिंट दी गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर जब रोहन ने वरुण को शादी के लिए बधाई दी, तब एक्टर ने भी लिख दिया था- आप भी तैयार होंगे अब तो.
वरुण का इतना कहना ही दिखा रहा था कि श्रद्धा और रोहन के बीच कुछ प्लानिंग चल रही है. वैसे एक्ट्रेस की शादी की अटकलों पर शक्ति कपूर ने रिएक्ट किया है.
उनकी नजरों में उन्हें श्रद्धा की शादी से कोई दिक्कत नहीं है. वे किसी से भी शादी कर सकती हैं. लेकिन ये कहने के साथ-साथ एक्टर ने एक हैरान कर देने वाली बात भी बताई है.
शक्ति कपूर के मुताबिक उन्हें रोहन संग श्रद्धा के रिलेशन के बारे में कुछ नहीं पता है. वे रोहन को सिर्फ एक अच्छा दोस्त समझते हैं जो श्रद्धा को बचपन से जानता है.
वहीं शक्ति कपूर ने ये भी कहा है कि अगर श्रद्धा, रोहन संग शादी करना चाहे, तो उन्हें इससे भी कोई आपत्ति नहीं है. वे अपनी बेटी के हर फैसले के साथ खड़े रहेंगे.