scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने कराया फोटोशूट, रॉयल लुक में तस्वीरें वायरल

इब्राहिम अली खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला लिए मॉडलिंग की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में संदीप खोसला ने लिखा, "21वीं सदी का लड़का. इब्राहिम अली खान ने एक ऑफ व्हाइट खादी सिल्क शेरवानी शर्ट कॉलर के साथ पहनी हुई है."

इब्राहिम अली खान
  • 2/9

इस शेरवानी के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, "क्रिस्टल, जरदोजी और रेशम के एक महीन जाल में हाथ से की गई कशीदाकारी, यह शेरवानी कमाल की आधुनिक शैली में बनाई गई है."

इब्राहिम अली खान
  • 3/9

तस्वीर में इब्राहिम काफी रॉयल लुक में नजर आए. फैन्स कमेंट बॉक्स में इब्राहिम अली खान की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने बहुत से हर्ट और फायर इमोजी बनाकर अपने एक्सप्रेशन्स साझा किए हैं.

Advertisement
इब्राहिम अली खान
  • 4/9

बता दें कि बुधवार को इब्राहिम अली खान मुंबई के एक सलोन में नजर आए थे. यहां वह बिलकुल नए स्पोर्टी लुक में दिखे. उन्होंने अपने कर्ली बालों को स्ट्रेट कराकर बिलकुल नया मेकओवर लिया.

इब्राहिम अली खान
  • 5/9

इब्राहिम अली खान भी अपने माता-पिता और बहन सारा की तरह एक्टिंग की दुनिया में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं और माना जा रहा है कि वह भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है.

इब्राहिम अली खान
  • 6/9

बीते साल उन्होंने एक क्लोदिंग ब्रांड के जरिए अपना मॉडलिंग डेब्यू किया था. बीते दिनों एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने बेटे के डेब्यू को लेकर बात की थी.

इब्राहिम अली खान
  • 7/9

सैफ ने कहा, "इब्राहिम अपने एक्टिंग करियर के लिए पूरी तरह तैयार लगता है. और हो भी क्यों ना? मैं चाहूंगा कि मेरे सारे बच्चे इसी पेशे में रहें. काम करने के लिहाज से ये बेस्ट क्षेत्र है."

इब्राहिम अली खान
  • 8/9

सैफ ने कहा, "मुझे याद है कि जब 17-18 साल का था तब मैं बिलकुल ही बकवास था. अभिनय ने मुझे बचा लिया खुद को तबाह करने से. नौकरी मिली, पहचान मिली, जॉब सैटिस्फैक्शन मिला और मजा आया जिस माहौल में हम काम करते हैं."

इब्राहिम अली खान
  • 9/9

[Image Source: Ibrahim Ali Khan Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement