सारा अली खान अपने घुम्मकड़ नेचर का सबूत आए दिन देती रहती हैं. इन दिनों वे लद्दाख में हल्की सर्दी और थोड़ी गर्मी के बीच सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फ्रेश फोटोज शेयर की है जिनमें सारा के साथ-साथ प्रकृति की खूबसूरती देखी जा सकती है.
सारा की ये फोटोज देख आंखों को सुकून मिल जाएगा. लंबे-लंबे जंगली घास के बीच बैठीं सारा, बैकग्रांउड में सूजर की हल्की रोशनी से चकमते पहाड़. इस हसीन वादी को भला कोई कैसे दिल ना दे बैठे.
दूसरी फोटो में सारा अपनी मोटर बाइक पर बैठे आसमान में उड़ते बादलों को निहारती नजर आ रही हैं. सामने बहता पानी और पहाड़ों का यह नजारा देखते ही बनता है.
ऐसा नहीं है कि अभी सर्दी खत्म हो गई है. सारा ने लद्दाख से जो नाइट फोटो शेयर की है उससे तो यही समझ आ रहा है कि वहां रात में ठंड ज्यादा है. वे आग के सामने हाथ सेंकते नजर आ रही है. इस तस्वीर की खास बात नीले आसमान में चमकते चांद की रोशनी है जो इस तस्वीर की खासियत है.
सारा ने इन फोटोज को शेयर कर Eleonora Duse के कोट को लिखा है- 'अगर नीलू आकाश का नजारा आपको खुशी से भर देता है, अगर खेतों में घास लहलहा रहे हैं, तो इसमें आपको हिला देने की ताकत है, अगर प्रकृति की छोटी छोटी चीजों में कोई संदेश है जो आप समझते हैं, खुश होते है, तो आपकी रूह अभी जिंदा है.'
सारा अली खान अक्सर छोटे-छोटे ट्रिप्स पर निकल जाती हैं. हां फिल्मों के चलते उन्हें प्रोफेशनली भी ये मौका मिलता है. काम से समय निकाल कर वे नेचर के पास सुकून भरे पल बिताने का वक्त निकाल ही लेती हैं.
मालदीव, कश्मीर, उज्जैन हो चाहे काशी सारा कहीं भी जाए अपने साथ यादों का खजाना लेकर आती हैं. तस्वीरों के जरिए वे फैंस को भी अपने ट्रिप्स से रुबरू करवाती हैं. उनकी ये वेकेशन फोटोज देख आपका भी मन घूम आने को कर उठेगा.