टीवी के सबसे हिट और पॉपुलर शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. शो ने रुपाली के करियर को एक नई और ऊंची उड़ान दी है. अनुपमा शो में रुपाली के किरदार और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शो करने से पहले रुपाली अपने रोल को लेकर श्योर नहीं थीं.
रुपाली ने बताया कि अनुपमा शो में 7 साल बाद पर्दे पर वापसी करने पर वो ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर रही थीं. उन्हें ये भी लगता था कि इस रोल के लिए उनका वजन ज्यादा है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुपाली ने कहा- जब मैंने अनुपमा ज्वॉइन किया, तब मैं थोड़ी चबी थी. उस समय मैंने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही से कहा था कि आपको एक हीरोइन चाहिए. मुझे थोड़ा वजन कम कर लेने दीजिए. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें एक हीरोइन नहीं बल्कि एक मां चाहिए.
अनुपमा के प्रोड्यूसर ने रुपाली से कहा था- मुझे एक मां चाहिए और आप इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, क्योंकि मां ऐसी ही होती हैं. मदर्स को परफेक्ट फिगर और फ्लैट पेट पाने के लिए जिम जाने का ज्यादा टाइम नहीं मिलता है.
शो के प्रोड्यूसर ने रुपाली गांगुली से आगे कहा- मां सिर्फ मां होती है. वो सबसे पहले अपने बच्चों, परिवार और घर के बारे में सोचती है और उसके बाद अगर उन्हें टाइम मिलता होगा तब वो अपने बारे में सोचती होंगी.
रुपाली गांगुली ने कहा- मैं 7 सालों से घर पर थी और एक हाउसवाइफ की जिंदगी गुजार रही थी. इसलिए जब मैंने शो ज्वॉइन किया था, तब मैं खुद को लेकर श्योर नहीं थी. मेरे मन में चल रहा था कि क्या मैं स्क्रीन पर अच्छी लगूंगी? क्या मैं मोटी दिखूंगी? खासकर जब आप अच्छे फिगर के तौर पर जाने जा चुके हो. ऐसे में मेरे मन में कई तरह के सवाल थे कि क्या लोग मुझे पसंद करेंगे, क्या मैं 7 साल के गैप के बाद अच्छे से एक्टिंग कर पाउंगी.
रुपाली गांगुली के मन में भले ही खुद को लेकर कई सवाल आए हों, लेकिन शो में फैंस का उन्हें बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो ने टीआरपी के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. रुपाली को अगर हम अनुपमा शो की जान कहें तो ये गलत नहीं होगा.