एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर ना सिर्फ एक्टिव हैं, बल्कि वे ऐसे फनी वीडियोज शेयर करती हैं कि सभी बस देखते रह जाते हैं. एक्ट्रेस का चुलबुला अंदाज सभी को हंसने पर मजबूर कर देता है.
वैसे सारा अली खान का एक और टैलेंट है. वे हर वो काम कर दिखाती हैं जिसके बारे में या तो कोई कभी सोचता नहीं है या फिर कर नहीं पाता है. इस समय सोशल मीडिया पर सारा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
सारा अली खान एक फिटनेस फ्रीक हैं, ये बात किसी से नहीं छिपी है. वे रोजाना जिम करती हैं, ये भी सभी को मालूम है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि सारा अली खान 90 के दशक के गानों पर वर्कआउट कर लेती हैं.
आम तौर पर वर्कआउट करते समय या तो जबरदस्त बीट्स वाले गाने चाहिए होते हैं, या फिर कोई मोटिवेशन वाले गाने सुनता है. लेकिन सारा वायरल वीडियो में कुली नंबर 1 के गाने 'जेठ की दुपहरी में' पर वर्कआउट कर रही हैं.
वीडियो में सारा पहले एक्सरसाइज करती हैं और उसके बाद अपने दूसरे साथी संग डांस करने लगती हैं. उनका ये अंदाज देख सभी खुश हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा लिखती हैं- सुनहरी दोपहरी
वैसे सारा का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तहलचा मचा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके इस नए वीडियो पर खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने कहा है- मेरे पास अब शब्द ही नहीं हैं. वहीं वरुण ने भी फनी अंदाज में लिखा है- जो बैकग्राउंड में डांस कर रहा है,वो बढ़िया लग रहा है.
मालूम हो कि सारा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. फिल्म के गाने भी ट्रेंड कर रहे हैं और ट्रेलर ने भी फैन्स के एक्साइटमेंट को बढ़ाया है.