scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विदेशी पति के साथ रोमांटिक हुई शाहरुख की ऑन-स्क्रीन बेटी, किया लिप Kiss, Photos

Sana Saeed
  • 1/8

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में छोटी अंजली का किरदार निभाने वालीं सना सईद अब काफी बड़ी हो गई हैं. वो अब अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी बिता रही हैं.

Photo: Instagram @sanaofficial

Sana Saeed
  • 2/8

सना सईद ने साल 2023 में साबा वैगनर नामक अमेरिकन शख्स से शादी रचाई थी. 30 जनवरी के दिन उनकी शादी को तीन साल भी पूरे हुए. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी और पति साबा वैगनर की कई सारी तस्वीरें शेयर कीं.

Photo: Instagram @sanaofficial

Sana Saeed
  • 3/8

फोटोज में सना और साबा एक-दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आए. उन्होंने कैमरा की तरफ देखते हुए कई सारे क्यूट पोज भी दिए. पोस्ट में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक रही.

Photo: Instagram @sanaofficial

Advertisement
Sana Saeed
  • 4/8

इसी दौरान सना और साबा को लिप-लॉक करते भी देखा गया. दोनों एक-दूसरे को बेहद जुनूनियत के साथ किस करते नजर आए, जिसपर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं.

Photo: Instagram @sanaofficial

Sana Saeed
  • 5/8

एक फोटो में सना ने अपने कस्टम-मेड कप की भी झलक दिखाई, जिसमें वो और पति साबा वैगनर की प्यारी सेल्फी फोटो डिजाइन हुई है. 

Photo: Instagram @sanaofficial

Sana Saeed
  • 6/8

अपने एनिवर्सरी पोस्ट पर सना ने भी एक प्यार भरा कैप्शन अपने पति के लिए लिखा है. उन्होंने शादी के तीन साल पूरे होने पर खुशी जताई और लिखा, 'तुम अब भी मेरे सबसे पसंदीदा इंसान हो, हमेशा.'

Photo: Instagram @sanaofficial

Sana Saeed
  • 7/8

फैंस सना और साबा को एनिवर्सरी विश कर रहे हैं. लेकिन साथ-साथ एक अहम सवाल भी पूछ रहे हैं. उन्हें जानना है कि क्या उनके पति ने उनसे वो फेमस लाइन 'कुछ कुछ होता है' कही या नहीं. हालांकि एक्ट्रेस ने फैन के इस मजेदार सवाल का जवाब नहीं दिया. 

Photo: Instagram @sanaofficial

Sana Saeed
  • 8/8

बात करें सना सईद की, तो 'कुछ कुछ होता है' के बाद एक्ट्रेस 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म में भी नजर आई थीं. इसके बाद सना ने कुछ रियलिटी शोज भी किए, लेकिन फिर उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. अब सना शादी के बाद अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में ही सेटल हो गई हैं.

Photo: Instagram @sanaofficial

Advertisement
Advertisement