एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी लाइफ के बेस्ट फेज को जी रही हैं. 1 दिसंबर को उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग शादी की. दोनों ने तलाक के बाद दूसरी बार अपना घर बसाया है. फैंस के बीच समांथा और राज की वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl
शादी के बाद समांथा 1 दिन के लिए हनीमून पर गोवा गई थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि 4 दिसंबर से उन्हें काम पर लौटना था. अब इंटरनेट पर नई नवेली दुल्हन समांथा का ऑफ्टर वेडिंग लुक सामने आया है.
Photo: Instagram @avnirambhia
समांथा सिंपल लुक में दिख रही हैं. माथे पर बिंदी, पोनीटेल, ईयरिंग्स और गॉगल्स पहने वो नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. मेहंदी से सजे उनके हाथ बताते हैं कि वो न्यूलीवेड ब्राइड हैं.
Photo: Social Media
समांथा ने मुस्कुराते हुए कैमरा के लिए पोज दिया. फोटोज में उनके पति राज साथ नजर नहीं आएं. फैंस समांथा को फिर से चहकता हुआ देखकर काफी खुश हैं.
Photo: Social Media
समांथा और राज लाइफ के इस नए चैप्टर में एंट्री कर खुश हैं. एक्ट्रेस के ऑफ्टर वेडिंग लुक की सबने तारीफ की है. उन्हें एलीगेंट और डीसेंट बताया है.
Photo: Instagram @avnirambhia
समांथा फोटो में नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. बावजूद इसके वो स्टनिंग लग रही हैं. फैंस का कहना है वो नेचुरल ब्यूटी हैं. किसी ने लिखा- नजर ना लगे.
Photo: Instagram @avnirambhia
राज और समांथा ने कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में 1 दिसंबर को गुपचुप शादी रचाई. शादी के दिन बनारसी साड़ी में एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं. समांथा की पहली शादी एक्टर नागा चैतन्या से हुई थी. उनकी ये शादी भी लव मैरिज थी.
Photo: Instagram @samantharuthprabhuoffl