scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

समांथा ने रचाई दूसरी शादी, सेरेमनी में पहनी अनोखी अंगूठी, करोड़ों में है कीमत

समांथा रुथ प्रभु
  • 1/8

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदिमोरू संग 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में लिंग भैरवी विवाह किया.

समांथा रुथ प्रभु
  • 2/8

इस शादी से दुल्हन समांथा की नई तस्वीरें वायरल हो गई हैं. दुल्हन के अवतार में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने रेड काटन सिल्क साड़ी पहनी थी. शादी की खुशी समांथा के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.

समांथा रुथ प्रभु
  • 3/8

राज और समांथा की शादी के साथ-साथ एक्ट्रेस की वेडिंग रिंग भी लगातार चर्चा में बनी हुई है. पोर्ट्रेट-कट डिजाइन वाली इस रॉयल डायमंड रिंग पर सभी की नजरें शादी की तस्वीरें सामने आती ही टिक गई थीं. अब इसकी कीमत का खुलासा भी हो गया है.

Advertisement
समांथा रुथ प्रभु
  • 4/8

समांथा की खूबसूरत डायमंड रिंग को ग्रीस के एथेंस स्थित ज्वेलर थियोडोरस सेवोपौलोस ने डिजाइन किया है. थियोडोरस, एक जुनूनी कारीगर हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं.सेलिब्रिटी ज्वेलरी एक्सपर्ट प्रियांशु गोयल के मुताबिक, इस रिंग की कीमत तकरीबन 1.5 करोड़ हो सकती है.

समांथा रुथ प्रभु
  • 5/8

प्रियांशु गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समांथा प्रभु की वेडिंग रिंग के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस की रिंग के बीच का डायमंड lozenge portrait-cut diamond जैसा लगता है, जो लगभग 2 कैरेट का हो सकता है. इस अंगूठी के बीच का हिस्सा एकदम क्लियर और प्लेन है.

समांथा रुथ प्रभु
  • 6/8

बीच के डायमंड के चारों तरफ 8 डायमंड से बनी 'पत्तियां' लगी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये रिंग बहुत अनोखी है और दुनिया में बहुत कम ही लोग हैं, जो आज के समय में इस क्वालिटी की पोर्ट्रेट-कट वाली डायमंड रिंग्स बनाते हैं. 

समांथा रुथ प्रभु
  • 7/8

समांथा प्रभु और राज निदिमोरू की शादी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. राज की एक्स वाइफ श्यामली डे की दोस्त ने एक पोस्ट में दावा किया था कि डायरेक्टर का तलाक अभी नहीं हुआ है. साथ ही समांथा को ये डायमंड रिंग फरवरी 2025 से पहने देखा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस और डायरेक्टर की सगाई तभी हो थी? 

समांथा रुथ प्रभु
  • 8/8

राज निदिमोरू से पहले समांथा प्रभु की शादी साउथ एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी. ये शादी 2017 से 2021 तक चली. दिसंबर 2024 में चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला से ब्याह रचा लिया था.

All Photos: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

Advertisement
Advertisement