बॉलीवुड एक्टर सलमान खान लगातार खुद को बिजी रखते हैं. टीवी से लेकर सिल्वर सिल्वर स्क्रीन तक सलमान के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं रहती. अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने अपनी मेगा बजट फिल्म अंतिम की शूटिंग शुरू कर दी है.
अंतिम का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. सलमान खान को फिल्म में बतौर पुलिस कॉप देखा जाएगा. बताया जा रहा है कि सलमान खान फिल्म में एक सिख पुलिस कॉप बनने जा रहे हैं.
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक सलमान खान ने इस खास फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वे 6 दिसंबर से मुंबई मे ही अंतिम की शूटिंग शुरु कर चुके हैं.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान कुछ खास तैयारी करने में लगे हुए हैं. अपने तीन दशक से भी पुराने करियर में सलमान दूसरी बार पगड़ी पहनते दिख जाएंगे, ऐसे में उनके लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि इससे पहले वह फिल्म हीरोज में पगड़ी पहने नजर आए थे.
वैसे अंतिम की स्टोरीलाइन को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान एक ऐसे पुलिस कॉप का रोल प्ले करेंगे जो लैंड माफिया के खिलाफ एक बड़ी जंग को छेड़ेगा. फिल्म में सलमान के लिए ताबड़तोड़ एक्शन रखा गया है.
वहीं खबरें ये भी सामने आई हैं कि राधे की शूटिंग के बाद सलमान खान ने कुछ समय का ब्रेक लिया था. उन्हें अंतिम फिल्म के लिए चेहरे पर दाढ़ी चाहिए थी, ऐसे में उन्होंने राधे के बाद काफी टाइम तक शेव नहीं की और अपनी दाढ़ी को बढ़ाया. अब जब वे अपने लुक में आ गए हैं तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है.