कोरोना काल ने पूरी दुनिया को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया है. वहीं क्योंकि लंबे समय तक कड़ा लॉकडाउन भी रहा, इस वजह कई लोग पहली बार 'आत्मनिर्भर' बन गए. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दौरान अपने अलग ही रंग दिखाए. झाड़ू लगाने से लेकर बर्तन धोने तक, सभी ने हर वो काम किया जो शायद पूरी जिंदगी कभी ना करते.
सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा. एक्टर को कीचड़ में बैठ खेतीबाड़ी करते देखना ना सिर्फ हैरान कर रहा था बल्कि सलमान के फैन्स को खासा इंप्रेस भी कर गया. वायरल वीडियो में सलमान धान बो रहे थे.
Rice plantation done . . pic.twitter.com/uNxVj6Its4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 20, 2020
एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे काम किए जो वे पहले कभी नहीं करती थीं. उन्होंने कभी बर्तन धोते हुए वीडियो शेयर किए, तो कभी उन्होंने झाड़ू लगाते हुए. वे अपनी बहन संग भी मस्ती करती रहीं.
अब वैसे तो कई बॉलीवुड सेलेब्स खाना बनाने में एक्सपर्ट बन गए हैं. लेकिन ये बात कम ही को पता था कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने तो असल में कुकिंग सीखी है. इटैलियन खाना बनाने में उनकी महारत है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने रणवीर को दिल खोलकर खिलाया था.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी लॉकडाउन के वक्त खूब पसीना बहाया है. उन्होंने भी पोंछा लगाने से लेकर बर्तन धोने तक, घर के सारे छोटे-मोटे काम किए हैं. उनका ये वीडियो वायरल रहा था.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी इस दौरान कई चीजे सीखी थीं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडिया काफी वायरल रहा था जिसमें वे मैगी बनाना सीख रही थीं. उस वीडियो पर फैन्स ने मजेदार कमेंट्स दिए थे.
एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना काल में काफी बर्तन धोए हैं. अपने लुक्स के साथ तो वे एक्सपेरिमेंट करते रहे, लेकिन घर के ये सारे काम भी उन्हें लगातार करने पड़े. एक्टर इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए थे.
बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान ने भी इस साल कई नए काम किए हैं. फिल्मों के अलावा उन्होंने अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. तैमूर के साथ कभी वे पेंटिंग करते देखे गए तो कभी गार्डनिंग को भी एन्जॉय किया.
वहीं एक और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी कोरोना काल में अपना टाइम अलग ही अंदाज में स्पेंड किया था. वे अपने बच्चे को पढ़ाई करा रहे थे. उन्होंने इंस्टा स्टोरी में इस बारे में बताया था.
(INSTAGRAM)