scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Salman Khan की बहन अर्पिता की ईद पार्टी में मिला सरप्राइज, स्पॉट हुईं Deepika Padukone-Kangana Ranaut, कम होगी कड़वाहट?

आयुष-अर्प‍िता
  • 1/12

देशभर में 3 मई को ईद मनाई गई. इस खास ओकेजन पर सलमान खान की बहन अर्प‍िता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा ने अपने घर ईद की दावत रखी थी. मौका भी था और दस्तूर भी, जब ईद के बहाने बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने ग‍िले-श‍िकवे मिटाकर एक दूसरे को गले लगाया. अर्प‍िता की ईद पार्टी में दीप‍िका पादुकोण, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कंगना रनौत तक ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. सभी सितारों की जैसे महफ‍िल जमी थी. आइए देखें अर्प‍िता के घर दावत का किसे इन्व‍िटेशन मिला. 

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह
  • 2/12

पार्टी में दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह आए. रणवीर मल्टीकलर शर्ट और ब्लू जींस के साथ बड़ी सी हैट लगाए समर लुक में ईद की पार्टी में पहुंचे. वहीं दीप‍िका ब्लैक ट्रेड‍िशनल ड्रेस और लॉन्ग ईयर‍िंग्स लगाए ईद के लिए परफेक्ट लगीं. 
 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • 3/12

पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खींचा. दोनों के ब्रेकअप की खबरों के बीच उन्हें पार्टी में साथ देखकर फैंस की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है. हालांक‍ि इस दौरान वे एक-दूसरे से दूर-दूर ही दिखाई दिए. 

Advertisement
पुलक‍ित सम्राट-कृत‍ि खरबंदा
  • 4/12

पुलक‍ित सम्राट भी ईद की दावत में पहुंचे थे. वे गर्लफ्रेंड कृत‍ि खरबंदा के साथ पार्टी में आए. सलमान की राखी बहन के साथ चाहे पुलकित का रिश्ता टूट गया हो. लेकिन उनका सलमान संग हमेशा ही अच्छा बॉन्ड रहा है.

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी
  • 5/12

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. सोनाक्षी लाइम ग्रीन साड़ी में तो हुमा सफेद लहंगे में कमाल की लग रही थीं. तब्बू भी अर्प‍िता की ईद पार्टी में आमंत्र‍ित थीं. 
 

कंगना रनौत
  • 6/12

कंगना रनौत ने अर्प‍िता के घर ईद की शाम में चार चांद लगाए. व्हाइट डीप नेक शरारा, चोकर नेकपीस और बन शेप हेयरस्टाइल में वे खूबसूरत नजर आईं. उन्होंने हंसते हुए पार्टी में मौजूद सभी लोगों से मुलाकात की. पार्टी में कंगना का पहुंचना सरप्राइज‍िंग था. अक्सर बॉलीवुड स्टार्स संग विवाद के लिए मशहूर कंगना का पार्टी में होना बड़ी बात है. 
 

करण जौहर-मनीष मल्होत्रा और कर‍िश्मा कपूर
  • 7/12

दिलचस्प बात तो ये रही क‍ि इस दावत में करण जौहर भी पहुंचे थे. हालांक‍ि करण अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा और कर‍िश्मा कपूर के साथ नजर आए, पर कंगना के साथ एक ही पार्टी में पहुंचना, उनके मनमुटाव के कम होने का इशारा तो नहीं. 

जैकलीन फर्नांड‍िस
  • 8/12

ईद पर सलमान अपने खास दोस्तों को ना बुलाए ऐसा नहीं हो सकता है. पार्टी में जैकलीन फर्नांड‍िस ने व्हाइट इंडो-वेस्टर्न लुक से कहर बरपाया. वहीं सनी लियोनी भी लाइट ब्लू एंड पिंक कॉम्बीनेशन के लहंगे में गजब ढा रही थीं. 

इब्राह‍िम अली खान
  • 9/12

इस पार्टी में सैफ अली खान के बेटे इब्राह‍िम अली खान ने भी हाजिरी लगाई. वे ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन के पारंपर‍िक कपड़ों में दावत का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. पार्टी में संजय कपूर भी बेटी शनाया कपूर संग नजर आए. 

Advertisement
सलमान खान-शहनाज ग‍िल
  • 10/12

इस शाम को एक और खास मेहमान ने रोशन किया और वे हैं शहनाज ग‍िल. ब‍िग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट शहनाज ग‍िल ने शो में सलमान का दिल जीत लिया था. दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग बन गई थी. ऐसे में सलमान की पार्टी में शहनाज का आना तो बनता है.

जेनेल‍िया डिसूजा और रितेश देशमुख
  • 11/12

जेनेल‍िया डिसूजा और रितेश देशमुख को कैसे भूल सकते हैं. दोनों, सलमान के काफी क्लोज हैं. ऐसे में पार्टी की इन्व‍िटेशन उन्हें ना मिले, हो नहीं सकता है. जेनेल‍िया, बेज कलर के शरारा सूट में और रितेश उन्हें कॉम्प्लीमेंट करते ब्लू कुर्ता पायजामा में नजर आए. 

सलमान खान
  • 12/12

ईद की दावत पर इमरान हाशमी, अन‍िल कपूर, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, दीया मिर्जा, कार्त‍िक आर्यन, सुनील ग्रोवर समेत अन्य सेलेब्स ने भी श‍िरकत की. अर्प‍िता की इस ईद पार्टी ने वाकई सभी दिलों को एक कर दिया है. फैंस भी अपने चहेते सितारों को एक जगह देख काफी खुश हैं. 

Photos: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement