Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Upcoming Film: आज कल हर जगह बस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के चर्चे हैं. बस कुछ घंटों का इंतजार फिर दूल्हा-दुल्हन के रूप में दोनों दुनिया के सामने होंगे. वैसे आलिया और रणबीर की शादी की बातें बहुत हो चुकी हैं. इसलिये सोचा क्यों ना आपको इनकी अपकमिंग फिल्म्स के बारे में बता दें. चलिये जानते हैं कि रणबीर और आलिया आने वाले दिनों में किन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाते दिखेंगे.
ब्रह्मास्त्र- अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही लीड रोल में हैं. फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. खैर, इतना इंतजार किया है, तो थोड़ा सा इंतजार और कर लीजिये रणबीर-आलिया की ये फिल्म 9 सितबंर 2022 को रिलीज होगी.
डार्लिंग- इस साल की एक और बड़ी फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) के रिलीज का इंतजार है. फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा अहम भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन जैसे ही कुछ पता चलता है आप तक अपडेट जरूर पहुंचायेंगे.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बार फिर अपनी केमिस्ट्री से लोगों को एंटरटेन करते दिखेंगे. रणवीर और आलिया की ये फिल्म देखने के लिये आपको 10 फरवरी 2023 का इंतजार करना होगा.
जी ले जरा- इस फिल्म का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि ये पहली ऐसी मूवी होगी जिसमें लोगों को प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की जोड़ी पर्दे पर साथ देखने को मिलेगी. वैसे ये फिल्म इस साल नहीं, बल्कि अगले साल रिलीज होनी है.
शमशेरा- 2022 में रणबीर कपूर भी कई बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं. इनमें से एक शमशेरा भी है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी होंगे. माना जा रहा है 22 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म में रणबीर एक अलग रूप में नजर आने वाले हैं.
लव रंजन- लव रंजन ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिये श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर को साथ कास्ट किया है. शादी से पहले रणबीर, लव रंजन (Luv Ranjan) की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में ही बिजी थे. अभी तक की अपडेट के मुताबिक, श्रद्धा-रणबीर की फिल्म 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एनिमल- रणबीर कपूर उन एक्टर्स में से हैं, जिन्हें हर किरदार में अच्छे से ढलना आता है. 11 अगस्त 2023 को रणबीर एनिमल (Animal) फिल्म के जरिये दर्शकों को उनका एक अलग रूप दिखाने आ रहे हैं. रणबीर के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना भी होंगी. क्या आपको भी आलिया और रणबीर की शादी के साथ इन फिल्मों का इंतजार है? (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)