scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रजनीकांत की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, करोड़ों कमाकर तोड़े रिकॉर्ड

रजनीकांत
  • 1/10

थलाइवा रजनीकांत हमेशा से बॉक्स ऑफिस किंग रहे हैं. बीच में चाहे उनकी फिल्में पिटी हों, लेकिन फ्लॉप के बाद शानदार वापसी कैसे करते हैं, ये रजनीकांत से सीखा जा सकता है. एक नजर डालते हैं एक्टर की उन फिल्मों पर, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया.
 

रजनीकांत
  • 2/10

बिल्ला
1980 में रजनीकांत की फिल्म बिल्ला आई थी. ये मूवी उनके करियर की पहली कमर्शियल हिट थी. ये बॉलीवुड फिल्म डॉन की रीमेक थी. इसमें पहली बार रजनीकांत डबल रोल में दिखे थे. बिल्ला 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी. 

रजनीकांत
  • 3/10

अंधा कानून 
अंधा कानून से रजनीकांत ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने पहली बार अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर किया था. मूवी सुपर डुपर हिट रही और हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनी. मूवी ने वर्ल्डवाइड 10 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि आज से हिसाब से 400 करोड़ के करीब है.

Advertisement
रजनीकांत
  • 4/10

बाशा
बाशा कमर्शियल हिट थी. ये ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म है. तब इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38 करोड़ था. मूवी 368 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर चली थी. इसे तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी कमर्शियल हिट माना जाता है. 

रजनीकांत
  • 5/10

चंद्रमुखी
2005 में आई फिल्म चंद्रमुखी आज भी मूवी लवर्स को याद है. सिनेमाघरों में ये फिल्म 890 दिनों तक चली. हॉरर कॉमेडी में रजनीकांत ने गर्दा उड़ाया. ये मूवी तमिल की हाईएस्ट ग्रॉसर मूवीज में शामिल रही.

रजनीकांत
  • 6/10

मुथु
रजनीकांत की मुथु रोमांटिक ड्रामा थी, जो कि मलयालम मूवी की तमिल रीमेक थी. ये उस साल की हाईएस्ट ग्रॉसर तमिल मूवी थी. 175 दिनों तक सिनेमाघरों में चली. इसे जापान में भी पसंद किया गया. ये आज भी जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है. मूवी ग्लोबल हिट साबित हुई.
 

रजनीकांत
  • 7/10

पदयप्पा
रजनीकांत की इस मूवी ने 440 मिलियन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म कमर्शियल सक्सेस रही थी. ये कॉलीवुड (तमिल फिल्म इंडस्ट्री) की बड़ी ओपनर मूवी थी. ये फिल्म रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी हिट में शुमार की जाती है. उस दौर में कॉलीवुड बुरे दौर से गुजर रहा था, इसलिए भी रजनीकांत की फिल्म का सक्सेसफुल होना बड़ी उपलब्धि मानी गई. 
 

रजनीकांत
  • 8/10

एंथिरन
एंथिरन में रजनीकांत का रोबोटिक अवतार दर्शकों को दिखा. ये फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसर ऑफ ऑल टाइम साबित हुई. मूवी को 2 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिले, इसे उस वक्त की सबसे मंहगी फिल्मों में शुमार किया गया. मूवी ने वर्ल्डवाइड 291 करोड़ कमाए. ऐश्वर्या राय बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. एंथिरन की सीक्वल 2.0 आया. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ कमाए.

रजनीकांत
  • 9/10


शिवाजी- द बॉस
फिल्म शिवाजी- द बॉस मास एंटरटेनर साबित हुई. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रहा. रजनीकांत के अपोजिट श्रेया सरन दिखीं. ये पहली साउथ इंडियन फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म में रजनीकांत-श्रेया की केमिस्ट्री शानदार लगी.
 

Advertisement
रजनीकांत
  • 10/10

पेट्टा 
2019 में आई रजनीकांत की फिल्म पेट्टा ने ग्लोबली 220-250 करोड़ का कलेक्शन किया था. पेट्टा के बाद रजनीकांत की दरबार, Annaatthe आई, दोनों खास कलेक्शन नहीं कर पाई. अब जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

Advertisement
Advertisement