आने वाला हफ्ता हर किसी के लिए खास होने वाला है. थिएटर्स में कई दमदार फिल्में जो रिलीज होने वाली हैं. इसमें सनी देओल की 'गदर 2' से लेकर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' है. एक बार फिर थिएटर्स में ऑडियन्स का जमकर मनोरंजन होने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी भी अपनी फिल्म 'OMG 2' लेकर आ रहे हैं. साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगर आप घर बैठे कुछ देखना चाहते हैं तो वो लिस्ट भी हम आपको दे रहे हैं. आइए जानिए...
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' अब खत्म होने की कगार पर है. शो में अभिषेक मलहन और पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं. पर कहा जा रहा है कि एल्विश यादव इस गेम शो को जीत सकते हैं. कोई नहीं दो हफ्ते बाद पता चल जाएगा कि इस गेम का असली खिलाड़ी कौन है. घर बैठे आप यह भी देख सकते हैं.
जियो सिनेमा पर रवीना टंडन और मिलिंद सोमन की फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' रिलीज हुई है. कहानी एक डॉक्टर की है, जिसका पति एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करता है. वेकेशन के लिए लवर को लेकर जाता है और वहां उसका एक्सीडेंट हो जाता है. कैसे इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में डॉक्टर को पता चलता है, यह देखना दिलचस्प है.
नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में उस पंजाबी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो इराक में नौकरी करने जाती है और वहां फंस जाती है. किस तरह वह वहां के आतंकवादियों से छुटकारा पाती है और इंडिया वापस लौट पाती है या नहीं, फिल्म में दिखाया जाने वाला है. फिल्म 18 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.
अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में 'OMG 2' लेकर आ रहे हैं. फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंसी जरूर चली है, पर कोर्ट रूम ड्रामा और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग देखनी हो तो आप इसे देख सकते हैं. 11 अगस्त को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रेम कहानी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. बस इस बार फर्क इतना है कि इस कहानी में इनका ऑनस्क्रीन बेटा बड़ा हो गया है और उसे पाकिस्तान से लेने सनी देओल खुद जाते हैं. 'गदर 2' में अमीषा पटेल 'सकीना' का और सनी देओल 'तारा सिंह' का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
आयुष्मान खुराना एक बार फिर 'पूजा' बनकर 'ड्रीम गर्ल 2' में हर किसी का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं. एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म हर किसी को गुदगुदाने वाली है. पर इस बार नुसरत भरूचा नहीं, बल्कि अनन्या पांडे इसमें आयुष्मान खुराना की गर्लफ्रेंड का रोल निभाती नजर आने वाली हैं. यह 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.