बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. बात करें वेन्यू की तो सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा होटल बुक हो चुका है.
दोनों के लिए ही सुइट बुक किया गया है. कटरीना के परिवार को हाल ही में शादी के लिए शॉपिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया था. होटल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें राजा मानसिंह और रानी पद्मावती के सुइट की एक झलक बखूबी देखी जा सकती है.
राजा मानसिंह सुइट की अगर बात करें तो इसमें एक किंग साइज बेड है और साइड में फोर्ट के बाहर का व्यू देखने के लिए सिटिंग एरिया बना हुआ है. बेड के सामने की ओर सेठी है जो लकड़ी की बनी हुई है. इसका किराया सात लाख रुपये प्रति रात है.
इसके अलावा बाथरूम में एक बड़ी-सी बाथ टब है. कॉर्नर में हैंडवॉश एरिया है. साथ की रेक्टेंगल मिरर लगे हुए हैं.
इसके अलावा रानी पद्मावती सुइट में एक क्वीन साइज पोस्टर बेड है. साथ ही स्विमिंग पूल एरिया बना हुआ है. यहां से फोर्ट के बाहर का पूरा व्यू मिलेगा. इसका किराया भी सात लाख रुपये है. यानी की राजा मानसिंह और रानी पद्मावती का किराया टोटल 14 लाख रुपये है.
इसके अलावा डाइनिंग एरिया है, जहां ब्लू और व्हाइट फर्नीचर है. पारंपरिक तरह से इसे सजाया हुआ है. दोनों की ही शादी का जिम्मा एक इवेंट कंपनी को सौंपा गया है. होटल के अंदर चार लाख रुपये के कुछ 15 सुइट हैं, जिन्हें मेहमानों और परिवार वालों के लिए बुक किया गया है.
होटल में चार लाख रुपये के 15 सुइट हैं, जबकि बाकी अन्य रूम का वन नाइट टैरिफ एक लाख रुपये है. इन दोनों रूम की खासियत है कि इनमें गार्डन के साथ स्विमिंग पूल है. इसके अलावा इन दोनों रूम से अरावली की पहाड़ियां भी नजर आती हैं.
इसके अलावा इनकी शादी के लिए 100 बाउंसर्स बुलाए गए हैं, जिनके ठहरने का भी पूरा इंतजाम किया गया है. साथ ही राजस्थान पुलिस का भी बंदोबस्त किया गया है जो वीआईपी लोगों की हाजिरी में शामिल रहेगी.